दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रास्ता पूछने के बहाने रोकते और लूट लेते थे सबकुछ, 2 अरेस्ट - Delhi Police

सरिता विहार थाने की पुलिस टीम ने बंदूक की नोंक पर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गैंग के 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

2 लुटेरे गिरफ्तार

By

Published : Jul 12, 2019, 7:37 PM IST

नई दिल्ली:साउथ ईस्ट दिल्ली के सरिता विहार थाने की पुलिस टीम ने बंदूक की नोंक पर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गैंग के 2 बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.

पुलिस ने 2 शातिर बदमाशों को किया अरेस्ट

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 23 साल के रोहित वर्मा और जाहिद खान के तौर पर हुई है. इनके पास से एक पिस्टल, एक कट्टा, 2 कारतूस, 9 लूटे हुए मोबाइल फोन और एक स्कूटी बरामद की गई है.

पुलिस ने 18 मामले सुलझाने का किया दावा
पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से स्नैचिंग और लूट के 18 मामले सुलझाने का दावा किया है. फिलहाल इस गैंग का एक सदस्य फरार बताया जा रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. डीसीपी साउथ ईस्ट चिन्मय विश्वाल ने बताया कि 14 जून की रात 8 बजे मथुरा रोड से बदरपुर की तरफ जा रहे एक बाइक सवार व्यक्ति से लूटपाट की गई थी.

कई लूट के मामलों में थी तलाश
स्कूटी से आए बदमाशों ने सरिता विहार फ्लाईओवर के पास पीड़ित को रुकवाया और गन प्वाइंट पर उससे 2000 कैश, मोबाइल और बाइक लूट ली. बदमाश अपनी स्कूटी वहां छोड़ कर फरार हो गए. इसके कुछ दिन बाद ही 18 जून को रात 9:30 बजे एक डिलीवरी ब्वॉय से भी लूट की गई थी.

उस दौरान डिलिवरी बॉय नेहरू प्लेस से बदरपुर जा रहा था. रास्ते में सरिता विहार फ्लाईओवर पर बदमाशों ने उसे रास्ता पूछने के बहाने रोका और फिर उससे गन प्वाइंट पर 18 मोबाइल से भरा बैग लूट लिया. ये मोबाइल डिलिवरी ब्वॉय ग्राहकों को डिलीवर करने जा रहे थे.

एक बदमाश अभी भी फरार
गैंग के बदमाश खासकर साउथ और साउथ ईस्ट के इलाकों में ही लूट की वारदातों को अंजाम देते थे. गैंग में 3 सदस्य शामिल हैं, हालांकि इस गैंग के 2 सदस्य तो पुलिस गिरफ्त में आ चुके हैं, एक अभी भी फरार बताया जा रहा है.

पुलिस ने बताया कि पहले रोहित को गिरफ्तार किया गया और उसी से पूछताछ कर दूसरे बदमाश को गिरफ्तार किया गया है और तीसरे बदमाश की तलाश की जा रही है फिलहाल इनकी गिरफ्तारी से लूट और स्नेचिंग के 18 मामले सुलझाने का पुलिस ने दावा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details