नई दिल्ली:साउथ दिल्ली के एफआरओ लाइन के आवासीय क्वार्टर में चोरी करने वाले दो चोरों को साउथ दिल्ली की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज की मदद से गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि सभी आरोपी राजस्थान के निवासी हैं.
स्पेशल स्टाफ पुलिस के हत्थे चढे़ तीन बदमाश CCTV कैमरे के आधार पर किया गया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने दोनों आरोपियों को सीसीटीवी कैमरे के आधार पर गिरफ्तार कर लिया, लेकिन फिर भी दिल्ली पुलिस को तीसरे आरोपी की तलाश थी. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजस्थान के अजमेर निवासी पैज उर्फ लोकिया और शैतान और कोबरा के रूप में की गई है. डीसीपी ने बताया कि 12 फरवरी को स्पेशल स्टाफ की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उसके तीसरे साथी रामलाल की गिरफ्तारी के लिए दोनों को 3 दिन की पुलिस कस्टडी में लिया गया था.
दिल्ली पुलिस ने की राजस्थान में छापेमारी
स्पेशल स्टाफ की टीम ने राजस्थान के अजमेर जिले के कई गांव में जाकर छापेमारी की और वहां से तीसरे आरोपी रामलाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया. इसके साथ ही सभी आरोपियों के पास से चोरी किए गए सारे सामान को भी स्पेशल स्टाफ की टीम ने बरामद कर लिया है.