दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

5 चोरी की कारों के साथ 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार - कार चोर गैंग

साउथ दिल्ली की एएटीएस टीम ने 3 शातिर कार चोरों को गिरफ्तार किया है. ये कार चोरी करने के लिए ड्रिल मशीन का इस्तेमाल करते थे. पुलिस ने 5 चोरी की कारें भी बरामद की गई है.

South Delhi Police arrested car theif
कार चोर अरेस्ट

By

Published : Dec 25, 2019, 7:47 AM IST

नई दिल्ली: साउथ ईस्ट जिले के एएटीएस की टीम ने कार चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 3 चोरों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने चोरी के 5 केस सुलझाने का दावा किया है. वहीं इनके पास से चोरी की 5 कारें बरामद हुई है.

3 बदमाशों को किया गिरफ्तार

चोरी की कार के साथ पकड़ा गया बदमाश
डीसीपी साउथ ईस्ट चिन्मय बिश्वाल ने बताया कि एएटीएस के इंस्पेक्टर लव अत्रे, एसआई परवेश कसाना और विवेक गौतम की टीम ने ओखला रेडलाइट पर हर्ष विहार के रहने वाले अब्दुल वाहिद को गिरफ्तार किया है. वो जिस कार में बैठा था, वो गाजियाबाद के इंदिरापुरम से चोरी हुई थी.

निशानदेही पर मिली कारें
इसकी निशानदेही पर कुलदीप पांडेय और ओशैफ रब्बानी को 4 अन्य चोरी की कारों के साथ दबोचा गया है. ये गैंग ड्रिल मशीन से कार का लॉक तोड़ते थे और फिर कार के ईसीएम को बदल कर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे.

आरोपियों की पहचान हुई
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अब्दुल वाहिद, कुलदीप पांडेय और ओशैफ रब्बानी के रूप में हुई है. पुलिस आगे कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details