दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

केजरीवाल कृषि कानूनों को लेकर किसानों को कर रहे गुमराह: रमेश बिधूड़ी - रमेश बिधूड़ी का केजरीवाल पर निशाना

दक्षिणी दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर केजरीवाल सरकार पर जमकर निशान साधा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल गैंग के जरिए प्रेस वार्ता करके किसानों के नाम पर रोटी सेकने की कोशिश हो रही है. मुझे लगता है कि इन सभी को किसी नौटंकी कंपनी में भी भर्ती हो जाना चाहिए.

south delhi MP ramesh bidhuri targeted cm kejriwal over farm laws
रमेश बिधूड़ी का केजरीवाल पर निशाना

By

Published : Dec 23, 2020, 8:28 PM IST

नई दिल्ली:सांसद रमेश रमेश बिधूड़ी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि केजरीवाल गैंग द्वारा प्रेस वार्ता करके किसानों के नाम पर रोटी सेकने की कोशिश हो रही है. किसानों के नाम पर वो लोकप्रियता बटोरना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि उनको लेकर आम आदमी पार्टी के लोग अपशब्द बोलते रहे हैं, कभी पूर्वांचल के नाम पर, कभी निजी रूप से बदनाम करना.

'वीडियोज को किया गया एडिट'

उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल अपनी अभद्र, झूठी बयानबाजी के कारण कई बार माफी भी मांग चुके हैं. अब प्रेस वार्ता करके उनके प्रवक्ता ने किसानों के लिए घड़याली आंसू बहाये. मैं यह पूछना चाहता हूं कि केजरीवाल व उनके प्रवक्ता यह बताएं कि उनके पिता या दादा-परदादा के पास किसान होने की फर्द है? कभी यह देखा कि किसान क्या है? उनकी पीड़ा क्या है और हमारे पिताजी व दादा किसान थे और स्वयं मैं भी किसान हूं. इसलिए मैं किसानों का दर्द बेहतर समझ सकता हूं. मेरे भाषणों के वीडियोज को इन लोगों ने एडिट करके मेरी छवि खराब करने का प्रयास किया है, जिसमें यह कामयाब नहीं हुए हैं.

'अरविंद केजरीवाल है पल्टूराम'

रमेश बिधूड़ी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पल्टूराम है, चुनावों से पहले उन्होंने कहा था कि मैं बंगला, गाड़ी व सुरक्षा नहीं लूंगा पर वो इन सभी सुविधाओं को लाभ उठा रहे हैं. इनके मंत्री व विधायकों पर कई मुकदमें चल रहे हैं. यह लोग गरीबों के पानी के टैंकर व राशन की दुकानों से मंथली लेते हैं. अरविंद केजरीवाल के कितने विधायक जेल जा चुके हैं, यह किसी से छुपा हुआ नहीं है. लोगों को भ्रमित करने के लिए केजरीवाल कंपनी किसानों के नाम पर नौटंकी कर रहे हैं. इन्होंने एक प्रदर्शन किया जो फ्लोप रहा, 40-50 लोग उपस्थित रहे.

'केजरीवाल जी को है छपास की बीमारी'

आगे रमेश बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल जी को छपास की बीमारी है, यह मीडिया में बने रहने के लिए बेवजह केंद्र सरकार का विरोध करते रहते हैं. यह लोग कृषि कानून की आड़ में किसानों को केंद्र सरकार के खिलाफ भड़काने की मानसिकता से कार्य कर रहे हैं. बिधूड़ी ने आगे कहा कि कृषि कानून के नाम पर यह लोग देश में अव्यवस्था फैलाना चाहते हैं पर देश के किसान इनके बहकावे में आने वाले नहीं है.

'देशद्रोही हो रहे सम्मिलित'

बिधूड़ी ने कहा कि मीडिया के माध्यम से यह बात प्रकाश में आई कि इन कृषि आंदोलनों में ऐसे लोग भी सम्मिलित हो रहे हैं, जिन पर देशद्रोह के मुकदमे चल रहे हैं. यह देशद्रोही लोग विचारधारा के लोग किसान आंदोलन को हाईजैक करके अपनी रोटी सेकना चाह रहे हैं. इस बात को किसान आंदोलनकारियों ने भी समझा इसलिए नोएडा बॉर्डर पर किसान आंदोलनकारी राकेश टिकैत ने इन देशद्रोहियों को वहां से भगा दिया.

ये भी पढ़ें:-BJP सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ AAP कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी

'सभी नौटंकी कंपनी में हो भर्ती'

अब इन लोगों को सिंधु बॉर्डर व टिकरी बॉर्डर पर शरण मिल रही है. यह लोग किसानों के हितेषी नहीं है. मात्र कुछ किसानों का इस्तेमाल कर रहे हैं. यह अपने राजनीतिक स्वार्थों के लिए किसी भी हद तक गिर सकते हैं. मोदी जी ने साल 2014 से अभी तक अपने सभी वादों को पूरा किया है. उनकी लोकप्रियता देश ही नहीं विदेशों में भी है. इसी बात से यह सभी देशद्रोही मानसिकता के लोग जले हुए हैं. यह लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने के लिए षड्यंत्र रच रहे हैं. ऐसा ही षड़यंत्र पूर्वांचल के भाइयों के खिलाफ मेरी झूठी खबर बनाकर मेरी छवि खराब करने की पहले भी कोशिश की थी. जिसमें यह लोग कामयाब नहीं हो पाए थे. इन लोगों की नौटंकी अब देश के लोगों के सामने आ गई है. मुझे लगता है कि इन सभी को किसी नौटंकी कंपनी में भी भर्ती हो जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details