नई दिल्ली:देशभर में कोरोना संकट को देखते हुए लॉकडाउन की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जरिये 3 मई तक कर दी गई हैं. लॉकडाउन को पूर्ण रुप से लागू कराने की जिम्मेदारी पुलिस पर होती है और पुलिस इसको बखूबी निभा रही है. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस कई कदम लॉकडाउन को पूर्ण रुप से लागू कराने के लिए उठा रही है. साउथ ईस्ट दिल्ली के बदरपुर थाने में साउथ रेंज के ज्वाइंट सीपी देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने कोरोना (कोविड-19) वालंटियर्स स्कीम को लॉन्च किया है.
युवाओं को बनाया गया कोरोना वालंटियर्स
साउथ ईस्ट दिल्ली के बदरपुर थाने में बुधवार शाम साउथ रेंज के ज्वाइंट सीपी देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने कोरोना (कोविड-19) वालंटियर्स स्कीम को लॉन्च किया. इस स्कीम में बदरपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों के युवाओं को चुना गया है और उनको पुलिस के जरिये टी-शर्ट, आई कार्ड्स इत्यादि दिए गए हैं और उनको कोरोना वालंटियर्स बनाया गया है.