नई दिल्ली/नोएडा:नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने अवैध गांजे की तस्करी करने वाले दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 539 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा भी बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ट्रक भी बरामद की है. बरामद किए गए गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ 20 लाख रुपए बताई जा रही है. यह तस्कर गौतमबुद्ध नगर सहित अन्य जनपदों में गांजे की तस्करी करते थे.
दरअसल, गौतमबुद्ध नगर में अवैध गांजा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. उसी अभियान के तहत बुधवार को नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने अवैध गांजे के साथ दो तस्करों को सेक्टर 150 के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 539 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा भी बरामद किया है. यह तस्कर गांजे को तस्करी करने के लिए लेकर जा रहे थे तभी पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर लिया.
डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने बताया कि नॉलेज पार्क थाना पुलिस और SWAT टीम की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. यह शातिर तस्कर ओडिशा से गांजा को लेकर नोएडा व अन्य जनपदों में तस्करी करने के लिए जा रहे थे. तभी पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर लिया. इनकी पहचान जिला हापुड़ निवासी रतन सिंह और ओडिशा के जिला गंजम निवासी सदाशिव मिश्रा के रूप में हुई है. बरामद गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ 20 लाख रुपए है.