नई दिल्ली: दक्षिण पूर्व जिले के सरिता विहार थाने की पुलिस टीम ने शराब तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान विशाल के रूप में हुई है. इसके पास से एक कार, एक मोटरसाइकिल व 505 क्वार्टर अवैध शराब बरामद किया गया है.
डीसीपी साउथ ईस्ट ईशा पांडे ने गुरुवार को बताया कि एसएचओ/सरिता विहार की देखरेख में पुलिस टीम थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी. पेट्रोलिंग के दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक अवैध शराब सप्लायर अपनी अवैध शराब से भरी कार को आली जंगल में खाली कर रहा है जिससे की शराब की इस खेप को मोटरसाइकिल पर सरिता विहार के अलग-अलग स्थानों पर सप्लाई किया जा सके. सूचना पर टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर उक्त स्थान पर छापेमारी की. मौके पर पहुंची टीम को एक व्यक्ति मिला जो एक कार से कार्टन उतारकर मोटरसाइकिल पर लोड कर रहा था.