नई दिल्ली:बीते दिनों हुई बारिश और यमुना में बाढ़ के कारण दिल्ली में सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही थी. लेकिन अब यमुना का बाढ़ का पानी कम होने और भारी बारिश से राहत मिलने के बाद सब्जियों की कीमत फिर से कम हो रही है. यहां के बदरपुर सब्जी मंडी में अब सब्जियों के दाम में नरमी देखने को मिल रही है. हालांकि कुछ सब्जियां अभी भी महंगी हैं.
इस बारे में सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि बारिश के कारण फसलों को नुकसान पहुंच रहा था. लेकिन अब सब्जियों के दाम धीरे-धीरे नियंत्रण में आ रहे हैं. जैसे जैसे मौसम ठीक होगा, कीमतें भी सामान्य हो जाएंगी. उन्होंने कहा कि बीते दिनों टमाटर खुदरा में 200 रुपये किलो बिक रहा था, लेकिन अब यह 130-150 रुपये किलो तक आ गया है. वहीं अन्य सब्जियों की बात करें तो बैगन 30-40 रुपये, करेला 40 रुपये, बंद गोभी 40 रुपये, लौकी 30 रुपये किलो, करेला 30 रुपये किलो, खीरा 15-20 रुपये किलो, अदरक 150-250 रुपये किलो, लहसुन 100-150 रुपये किलो और मिर्च 50-60 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं आलू और प्याज का भाव 20 से 25 रुपये किलो है.