नई दिल्ली: राजधानी के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर में गुरुवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर हजारों भक्तों ने दर्शन किया. इस मौके पर सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए गए थे. साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी. मंदिर रात नौ बजे तक खुला रहा, जिसके बाद जी20 शिखर सम्मेलन के चलते इसे बंद कर दिया गया.
इस मौके पर इस्कॉन मंदिर में दर्शन करने आए भक्तों ने कहा कि यहां पर अच्छी व्यवस्था की गई है. साथ ही मंदिर को काफी अच्छे से सजाया गया है. हमें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई और दर्शन के बाद प्रसाद भी दिया गया. बता दें इस्कॉन मंदिर में प्रत्येक वर्ष जन्माष्टमी पर भव्य आयोजन होता है जिसमें बड़ी संख्या में भक्त मंदिर में पहुंचकर श्रीकृष्ण को शीश नवाते हैं. इस वर्ष जी20 शिखर सम्मेलन के सुरक्षा कारणों से मंदिर को 9 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई थी.