नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के अंबेडकर नगर क्षेत्र का एच फर्स्ट मदनगीर पार्क काफी दिनों से बंद पड़ा था, करीब 3 महीने पहले इस पार्क में काफी गंदगी हुआ करती थी. इस पार्क की लाइटें भी खराब पड़ी थी पार्क में ऐसा लगता था कि यह कोई पार्क नहीं कूड़े का ढ़ेर है.
निगम पार्षद, विधायक फेल! SHO ने साफ करवाया पार्क - आप निगम पार्षद दिनेश कुमार
राजधानी दिल्ली में इस समय कई पार्कों की हालत काफी खराब है, पार्कों में काफी गंदगी होने के कारण लोग जहां पर अब टहलने के लिए भी नहीं आते हैं. यही कारण है कि पार्क अब पूरी तरह से खराब हो चुके हैं, जो काम दिल्ली के आप विधायक अजय दत्त और आप निगम पार्षद दिनेश कुमार को करना चाहिए.
गली मोहल्ले के बच्चों को पार्क में गंदगी होने से खेलने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अंबेडकर नगर थाने के मुकेश कुमार ने थाने के पुलिस टीम के साथ मिलकर इस पार्क को पूरी तरह से साफ कर दिया है. इस काम में उनके साथ एसआई प्रकाश चंद, हेडकॉन्स्टेबल अरुण कॉन्स्टेबल संत्विर और संदीप के साथ मिलकर पार्क की पूरी तरह से काया पलट कर रख दी.
अब इस पार्क को आप देख सकते हैं कि कैसे बच्चे इस पार्क में वॉलीवाल का मैच खेल रहे है. अगर लाइट की बात करें तो पहले इस पार्क की लाइट पूरी तरह से खराब पड़ी थी जिसके बाद अंबेडकर नगर थाने की पुलिस टीम ने अपने सहयोग के साथ इस लाइट को भी ठीक करवा दिया है, अब लाइट भी जलने लगी है. लेकिन जो काम विधायक और निगम पार्षद को करना चाहिए वह काम अब दिल्ली पुलिस कर रही है.