नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में छठ पूजा को लेकर तैयारियां जोर-शोर की जा रही है और जगह-जगह अनुमति मिलने के बाद छठ घाट पर साफ सफाई और कृत्रिम तालाब खोदकर छठ घाट बनाया जा रहा है. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के पॉश इलाके शेख सराय दो सतपुला पार्क में जन सेवा समिति के द्वारा छठ घाट को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
जन सेवा समिति के अध्यक्ष सूरज चौहान ने बताया कि छठ महापर्व को लेकर सतपुला पार्क शेख सराय-एक में तैयारी शुरू कर दी गई है. यहां पर जन सेवा समिति के कार्यकर्ताओं के द्वारा सफाई अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही यहां पर कृत्रिम तलाब बनाने का भी कार्य शुरू कर दिया गया है. हालांकि इस साल तैयारियां देर से शुरू हुई है. देर से अनुमति मिलने के कारण यहां तैयारियां देर से शुरू हुईं.
छठ घाट बनाने का कार्य किया शुरू. ये भी पढ़ें: घोंडा इलाके में तैयार किया जा रहा छठ घाट, विधायक और डीएम ने लिया जायजा
वहीं तैयरियों को लेकर जन सेवा समिति के अध्यक्ष सूरज चौहान ने बताया कि वह यहां 12 सालों से छठ पूजा का आयोजन करा रहे हैं. जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं और इस बार भी पूरी तैयारी की जा रही है. हम श्रद्धालुओं से अपील करते हैं कि वे छठ पर्व के दौरान कोरोना दिशा-निर्देशों का पालन करें. वहीं जन सेवा समिति से जुड़ी प्रतिभा चौहान ने बताया कि यहां पर 12 सालों से छठ पूजा का आयोजन हो रहा है. यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और श्रद्धा के साथ छठ मनाते हैं और सभी पर छठी मैया का कृपा होता है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: छठ पूजा के लिए 67 घाट तैयार, मेयर ने लिया जायजा
दिल्ली में छठ पूजा को लेकर तैयारियां जोर-शोर बढ़ती जा रही है और जगह-जगह अनुमति मिलने के बाद छठ घाट पर साफ-सफाई किया जा रहा है. वहीं कृत्रिम तालाब खोदकर छठ घाट बनाया जा रहा है. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के पॉश इलाके शेख सराय सतपुला पार्क में जन सेवा समिति के द्वारा छठ घाट को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप