दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शाहीन बाग का प्रदर्शन जारी, 23 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

शाहीन बाग प्रदर्शन की वजह से दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क बाधित है इस सड़क के बाधित होने से दिल्ली एनसीआर की लाखों आबादी प्रभावित हो रही है. इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई चल रही है जिसकी अगली सुनवाई 23 मार्च को होनी है.

Shaheen Bagh's performance continues
शाहीन बाग का प्रदर्शन जारी

By

Published : Mar 8, 2020, 9:12 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले 84 दिनों से CAA, NRC और NPR के विरोध में प्रदर्शन जारी है. शाहीन बाग प्रदर्शन के चलते दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाली एक मुख्य सड़क बाधित है, जिसकी वजह से लाखों लोग प्रभावित हो रहे हैं और उनको घंटों जाम में फंसना पड़ रहा है.

शाहीन बाग का प्रदर्शन जारी

वहीं प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक CAA वापस नहीं होगा तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा.

प्रदर्शन लगातार जारी
शाहीन बाग में CAA, NRC और NPR के विरोध में पिछले 84 दिनों से प्रदर्शन जारी है और यह क्रम अभी भी जारी हैं. आपको बता दें शाहीन बाग में महिलाएं एकत्रित होकर प्रदर्शन करती हैं. इस प्रदर्शन में पुरुष भी शामिल होते हैं. शाहीन बाग के प्रदर्शन को महिलाओं का प्रदर्शन कहा जाता है.

वही इस प्रदर्शन की वजह से शाहीन बाग मार्केट की दुकानें भी तब से बंद है जब से यह प्रदर्शन शुरू हुआ था और अभी भी शाहीन बाग मार्केट की दुकानें बंद पड़ी है. बताया जा रहा है कि दुकानें बंद होने की वजह से करोड़ों का नुकसान अब तक हो चुका है.

शाहीन बाग प्रदर्शन की वजह से दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाला मुख्य सड़क बाधित है. इस सड़क के बाधित होने से दिल्ली एनसीआर की लाखों आबादी प्रभावित हो रही है. इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई चल रही है जिसकी अगली सुनवाई 23 मार्च को होनी है. हालांकि शाहीन बाग के प्रदर्शन में पहले की अपेक्षा लोगों की भीड़ काफी कम देखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details