नई दिल्ली: शाहीन बाग में प्रदर्शन की वजह से बंद कई रास्तों में से एक रास्ता जिसको 9 नंबर सड़क के नाम से जाना जाता है, उसे आज खोला गया है और ये रास्ता सिर्फ दिल्ली से नोएडा की तरफ जाने के लिए खोला गया है. वहीं नोएडा से दिल्ली आने के लिए अभी रास्ता नहीं खुला है, वो पहले जैसे अभी भी बंद है.
वन-वे ट्राफिक को खोला
नोएडा से दिल्ली की तरफ आने के लिए उस रास्ते पर किसी की भी अनुमति नहीं है और ना ही किसी को जाने दिया जा रहा है. वहां पिकेट पहले जैसा लगा हुआ है. सिर्फ दिल्ली से नोएडा के तरफ आने वाले पिकेट को हटाया गया है और वहां भी सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. लोग सिर्फ दिल्ली से नोएडा के तरफ जा रहे हैं, बल्कि नोएडा से दिल्ली जाने वाले को इसकी अनुमति नहीं दी जा रही है, यानी वन वे ट्रैफिक को खोला गया है.
आपको बता दें कि शाहीन बाग में लगातार सीएए, एनपीआर और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन चल रहा है. जिस वजह से दिल्ली से नोएडा और नोएडा को दिल्ली फरीदाबाद को जोड़ने वाली एक मुख्य सड़क बाधित है और वो अभी भी बाधित है.