नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर लगातार शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शनकारी लगातार अपने-अपने तरीके से सीएए को वापस लेने की मांग कर रहे हैं
शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों का शाह से मिलने के लिए मार्च शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी आज गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने वाले थे. हालांकि उन्होंने इस मुलाकात के लिए कोई परमिशन नहीं ली थी. आज सुबह प्रदर्शनकारियों ने गृह मंत्री अमित शाह को एक लेटर लिखा है और बिना परमिशन के दिल्ली पुलिस ने उन्हें जाने की इजाजत नहीं दी.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि दिल्ली पुलिस उन्हें अमित शाह से मिलने नहीं दे रही है. अब वे शाह से मिलना चाहते हैं और उनसे मांग करेंगे की नागरिकता संशोधन कानून को तुरंत वापस लिया जाए.
जारी है 2 महीने से प्रदर्शन
नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और NRC के मुद्दे पर तकरीबन दो महीने से प्रदर्शन कर रहे शाहीनबाग के प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के लिए तैयार हैं. हालांकि गृह मंत्री के कार्यालय ने इस बात को साफ किया कि गृह मंत्री से मुलाकात करने के लिए शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों की ओर से कोई अनुरोध नहीं किया गया है.