नई दिल्ली: शाहीन बाग में सीएए और एनआरसी के विरोध प्रदर्शन के दौरान मंगलवार दोपहर एक शख्स ने वहां पिस्तौल लहराई. इसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई. पुलिस ने मामले में आरोपी को पकड़ लिया है जिसकी पहचान मोहम्मद लुकमान के रूप में हुई है. आरोपी के पास लाइसेंसी पिस्तौल है और वे प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है.
हवा में पिस्तौल चलाकर हुआ था आरोपी फरार
शाहीन बाग में सीएए के विरोध में चल रहे प्रदर्शन के दौरान मंगलवार दोपहर एक शख्स वहां पिस्तौल लेकर पहुंच गया. उसने हवा में पिस्तौल लहराई जिसकी वजह से वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. उन्होंने जब इस शख्स को पकड़ने की कोशिश की तो वे लोगों के बीच से भाग गया. पुलिस को इस पूरी घटना के बारे में जानकारी में जुट गई थी.