नई दिल्लीः साउथ ईस्ट दिल्ली के शाहीन बाग थाने की पुलिस टीम ने कैब ड्राइवर्स से चीटिंग करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक मोबाइल बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान शाहरुख खान उर्फ समीर के रूप में हुई है.
शाहीन बाग पुलिस टीम ने चीटिंग करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार - शाहीन बाग चीटिंग न्यूज
शाहीन बाग थाने की पुलिस टीम ने चीटिंग करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने एक कैब ड्राइवर के साथ चीटिंग किया था. गिरफ्तारी के बाद आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है.
शाहीन बाग पुलिस
इसकी गिरफ्तारी से शाहीन बाग पुलिस ने चीटिंग के दो अन्य मामले सुलझाने का दावा किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी की गिरफ्तारी दो अलग-अलग चीटिंग के मामलों में हुई है, जिसमें कैश और मोबाइल की चीटिंग की शिकायत शाहीन बाग थाने में दर्ज कराई गई थी.
दोनो शिकायतों में चीटिंग की बात कही गई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर शाहरुख को गिरफ्तार किया है. आरोपी यूपी का रहने वाला बताया गया है और नौवीं तक पढ़ा है.