शाहीन बाग पुलिस ने बदमाश को किया गिरफ्तार, चोरी का मोटरसाइकिल बरामद - south east delhi Crime News
शाहीन बाग थाना की पुलिस टीम ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है.
नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी दिल्ली के शाहीन बाग थाने की पुलिस टीम ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. जिसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने चार मामले सुलझाने का दावा किया है और 4 मोबाइल फोन चार मोटरसाइकिल, एक स्कूटी एक लैपटॉप सहित अन्य सामान बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान महरूफ खान के रूप में हुई है.
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि शाहीन बाग थाने की पुलिस टीम जिसमें ASI महावीर, कॉन्स्टेबल रोशन सहित अन्य पुलिसकर्मी पेट्रोलिंग पर थे, तभी एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार दिखा जो दिखा, जिसके बाद उसको रोकने के लिए कहा गया तो वो भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन पुलिस ने उसको पकड़ लिया और जब उसके डॉक्यूमेंट की तलाशी ली गई तो जांच में मोटरसाइकिल चोरी की पाई गई. जिसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी 28 साल का है इसके ऊपर पहले से तीन मामले दर्ज हैं.