दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शाहीन बाग पुलिस ने चोरी का आरोपी पकड़ा, बाइक बरामद - डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा

शाहीन बाग पुलिस ने चोरी के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक बाइक बरामद की गई है.

Shaheen Bagh police
शाहीन बाग पुलिस

By

Published : Jan 8, 2021, 9:59 AM IST

नई दिल्ली:दक्षिण पूर्वी दिल्ली की शाहीन बाग पुलिस ने चोरी के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मोहम्मद मानवीया तारिक के रूप में हुई है. आरोपी के पास से एक बाइक बरामद की गई है.

डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि शिकायतकर्ता ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल के चोरी की सूचना दी थी. शाहीन बाग थाना पुलिस ड्यूटी पर थी, तभी एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आता हुआ दिखाई दिया. वो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.

यह भी पढ़ें- HC: पूर्वी दिल्ली के समलैंगिक जोड़े को शादी की अनुमति देने की मांग पर आज होगी सुनवाई

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो मूल रूप से कोलकाता का रहने वाला है. फिलहाल वो दिल्ली के शाहीन बाग में अपनी बहन के साथ रहता है. पूछताछ जारी रखते हुए पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details