नई दिल्ली:दक्षिण पूर्वी जिले के शाहीन बाग थाना पुलिस ने अस्पताल के दानपात्र से पैसे चोरी करने के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी से ताला तोड़ने के औजार और 8 हजार 370 रुपए नगद बरामद किए गए. आरोपी की पहचान चिरागुद्दीन के रूप में की गई है.
अस्पताल में लगे दानपात्र से की चोरी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि चार फरवरी को अलशिफा अस्पताल प्रशासन ने चोर पकड़ने की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस को शिकायतकर्ता रफीक अहमद ने बताया कि वह अस्पताल में काम करते हैं. सुबह करीब साढ़े बजे उससे एक युवक ने डाक्टर के विजिट के बारे में पूछा और चला गया. कुछ देर बाद वही युवक अस्पताल में लगे दानपात्र को तोड़ता हुआ दिखाई दिया. जिसकी शिकायत उन्होंने अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों से की और उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी.