संविधान को बचाने के लिए शाहीन बाग के साथ हैं शरद पवार- माजिद मेमन - CAA
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है. बीते कई दिनों से शाहीन बाग में काफी संख्या में लोग धरने पर बैठे हैं. इस धरने के समर्थन में NCP नेता माजीद मेमन और वंदना चौहान भी खुलकर सामने आए.
शाहीन बाग पहुंचे NCP नेता माजिद मेमन और वंदना चौहान
नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन कानून बनने के बाद से ही शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी बीच आज इस धरने के समर्थन में NCP नेता माजिद मेमन और वंदना चौहान भी शाहीन बाग पहुंचे.