नई दिल्ली: शाहीन बाग प्रदर्शन के चलते बंद पर एक सड़क को आज खोल दिया गया है और यहां से गाड़ियों की आवाजाही हो रही जिस सड़क को खोला गया है उस सड़क को 9 नंबर सड़क कहते हैं. इस सड़क के खुलने से लोग अब जामिया बटला हाउस के इलाकों से सीधा कालिंदी कुंज आ सकेंगे.
शाहीन बाग प्रदर्शन: नोएडा-फरीदाबाद जाने वाला एक तरफ का रास्ता खोला गया - शाहीन बाग
शाहीन बाग में पिछले 70 दिनों से प्रदर्शन चल रहा है जिसकी वजह से कई सड़क बाधित है. उन्हीं में से एक सड़क को आज जिसका नाम 9 नंबर सड़क है उसको खोला गया है. जामिया बटला हाउस इलाकों से नोएडा आने वाले रास्ते को खोला गया है अभी जाने वाला रास्ता अभी भी बंद है.
शाहीन बाग प्रदर्शन के चलते बंद एक सड़क को खोला गया
आपको बता दें शाहीन बाग में पिछले 70 दिनों से प्रदर्शन चल रहा है जिसकी वजह से कई सड़क बाधित है. उन्हीं में से एक सड़क को आज जिसका नाम 9 नंबर सड़क है उसको खोला गया है. जामिया बटला हाउस इलाकों से नोएडा आने वाले रास्ते को खोला गया है अभी जाने वाला रास्ता अभी भी बंद है.
Last Updated : Feb 22, 2020, 6:49 PM IST