दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शाहीन बाग प्रदर्शन: नोएडा-फरीदाबाद जाने वाला एक तरफ का रास्ता खोला गया - शाहीन बाग

शाहीन बाग में पिछले 70 दिनों से प्रदर्शन चल रहा है जिसकी वजह से कई सड़क बाधित है. उन्हीं में से एक सड़क को आज जिसका नाम 9 नंबर सड़क है उसको खोला गया है. जामिया बटला हाउस इलाकों से नोएडा आने वाले रास्ते को खोला गया है अभी जाने वाला रास्ता अभी भी बंद है.

Shaheen bagh protest
शाहीन बाग प्रदर्शन के चलते बंद एक सड़क को खोला गया

By

Published : Feb 22, 2020, 6:31 PM IST

Updated : Feb 22, 2020, 6:49 PM IST

नई दिल्ली: शाहीन बाग प्रदर्शन के चलते बंद पर एक सड़क को आज खोल दिया गया है और यहां से गाड़ियों की आवाजाही हो रही जिस सड़क को खोला गया है उस सड़क को 9 नंबर सड़क कहते हैं. इस सड़क के खुलने से लोग अब जामिया बटला हाउस के इलाकों से सीधा कालिंदी कुंज आ सकेंगे.

शाहीन बाग प्रदर्शन
शाहीन बाग में प्रदर्शन जारी है और दिल्ली से फरीदाबाद को जोड़ने वाला सड़क अभी भी बाधित है. कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास एक तरफ के पीकेट को पुलिस ने हटाया है जबकि दूसरी तरफ का पिकेट मौजूद है. जो सड़क खोला गया है उसको 9 नंबर सड़क कहते हैं. यह सड़क कालिंदी पार्क के पास से जामिया बटला हाउस के इलाकों से होते हुए एनएफसी के तरफ जाता है. इस सड़क को आज खोल दिया गया है और यहां गाड़ियां जाती हुई नजर आ रही है.

आपको बता दें शाहीन बाग में पिछले 70 दिनों से प्रदर्शन चल रहा है जिसकी वजह से कई सड़क बाधित है. उन्हीं में से एक सड़क को आज जिसका नाम 9 नंबर सड़क है उसको खोला गया है. जामिया बटला हाउस इलाकों से नोएडा आने वाले रास्ते को खोला गया है अभी जाने वाला रास्ता अभी भी बंद है.

Last Updated : Feb 22, 2020, 6:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details