नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भले ही दिल्ली में 10 हफ्ते 10 बजे 10 मिनट डेंगू के खिलाफ अभियान चला रहे हो, लेकिन उनकी मुहिम दिल्ली के तुगलकाबाद में खोखली साबित होती नजर आ रही है. दरअसल दिल्ली के तुगलकाबाद एक्सटेंशन इलाके के एक मकान के बेसमेंट में सीवर का पानी सालों से भरा हुआ है. यहां चारों तरफ गंदगी फैली हुई है लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. जबकि इसकी शिकायत कई बार नगर निगम और अधिकारियों से की गई है.
मकान के बेसमेंट में सालों से भरा है सीवर का पानी, देखें वीडियो - डेंगू के खिलाफ अभियान
तुगलकाबाद एक्सटेंशन इलाके के एक मकान के बेसमेंट में सीवर का पानी सालों से भरा हुआ है. यहां चारों तरफ गंदगी फैली हुई है लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.
डेंगू से हो चुकी है बच्ची की मौत
तुगलकाबाद इलाके के एक मकान के बेसमेंट में सालों से सीवर का पानी भरा हुआ है और यहां गंदगी फैली हुई है. स्थानीय महिलाओं का कहना है कि इसकी वजह से डेंगू और दूसरी बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है. कुछ साल पहले डेंगू के कारण मेरी बेटी की मौत हो गई थी, हम इस गंदगी के खिलाफ कई बार प्रशासनिक लोगों से शिकायत कर चुके हैं लेकिन इसके निदान के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. जबकि इस बिल्डिंग में काफी लोग रहते हैं.
'मकान मालिक केवल किराया लेने आता है'
दरअसल लोगों का आरोप है कि जो मकान मालिक है, वह सिर्फ किराया लेने आते हैं और चले जाते हैं. इसकी साफ-सफाई का कोई ध्यान नहीं रखता. इस संबंध में कई बार मकान मालिक से शिकायत की और साथ ही नगर निगम से भी शिकायत की है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.