नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) को लेकर विरोध के चलते कई सड़कों को डायवर्ट और बंद किया गया जिसकी वजह से जाम की स्थिति साउथईस्ट दिल्ली के इलाकों में देखी जा रही है खासकर मथुरा रोड पर जाम देखा जा रहा है.
NRC-CAA पर दिल्ली में जगह-जगह प्रदर्शन, कई सड़कें हुई जाम - nrc
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ लोगों का गुस्सा शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है. नागरिकता के इस नए कानून को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है. उसी कड़ी में दिल्ली में इस प्रदर्शन के चलते सड़के को डायवर्ट और बंद किया गया जिसकी वजह से जाम की स्थिति लोगों के सामने परेशानी बन रहा हैं.
दिल्ली में प्रदर्शन के कारण सड़कें जाम
इन रूटों पर पुलिस ने रास्तों को किया डायवर्ट
पुलिस ने जामिया नगर की ओर जाने वाले रास्तों पर डायवर्जन कर दिया है जिसकी वजह से उसके आसपास के इलाके में जाम देखा जा रहा है.
- ओखला से कलिन्दीकुंज की ओर जाने वाले रास्ते को पुलिस ने पूरी तरह से बंद कर दिया है और ट्रैफिक को मथुरा रोड़ की तरफ डाइवर्ट कर दिया है.
- न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के पास मथुरा रोड पर जबरदस्त जाम देखा जा रहा हैं.
- मथुरा रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है जिसकी वजह से लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है.
आपको बता दें जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों के साथ ही शाहीन बाग में भी CAA और NRC को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है जिसकी वजह से सड़कों को डायवर्ट किया गया है जिसके बाद जाम की स्थिति उत्पन्न हुई है.