दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Seema Haider New House: नवरात्रि में हुआ नए घर का गृह प्रवेश, सीमा हैदर के घर पहुंचे वकील एपी सिंह - Seema Haider Latest News

Seema Haider News: ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में नवरात्रि क तीसरे दिन सीमा हैदर ने अपने नए घर का गृह प्रवेश किया. जहां पर उनके अधिवक्ता एपी सिंह भी पहुंचे.

नवरात्रि में हुआ नए घर का गृह प्रवेश
नवरात्रि में हुआ नए घर का गृह प्रवेश

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 17, 2023, 8:23 PM IST

नवरात्रि में हुआ नए घर का गृह प्रवेश

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में सीमा हैदर ने अपने नए घर का गृह प्रवेश किया. गृह प्रवेश के दौरान सीमा और सचिन के साथ पूरा परिवार काफी खुश नजर आया. इस मौके पर उनके अधिवक्ता एपी सिंह भी पहुंचे.

अधिवक्ता एपी सिंह ने कहा कि सचिन और सीमा के घर पर आज गृह प्रवेश का कार्यक्रम हुआ. नवरात्रि में देवी मां की पूजा की जाती है. इसके मद्देनजर वह भी नवरात्रि में 9 दिन व्रत रखेंगे. सीमा हैदर और उसका पूरा परिवार नवदुर्गा में दुर्गा मां की पूजा करेगा. फिलहाल, सीमा और सचिन ने अपने घर में एक कमरा बनाया है. एपी सिंह ने कहा कि गृह प्रवेश के कार्यक्रम में उनका भव्य स्वागत किया गया.

इस दौरान सीमा ने भारत की पाकिस्तान पर शानदार जीत को सराहा. उसने कहा कि भारत हर फार्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इंडियन क्रिकेट टीम में उन्हें विराट कोहली और रोहित शर्मा काफी पसंद है.

बता दें कि पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर का पब्जी गेम के द्वारा ग्रेटर नोएडा में रहने वाले सचिन मीणा से प्यार हो गया. प्यार के बाद दोनों ने नेपाल में जाकर मुलाकात की. उसके बाद सीमा अपने चार बच्चों को लेकर पाकिस्तान से दुबई होते हुए नेपाल पहुंची. फिर नेपाल से ग्रेटर नोएडा रबूपुरा में सचिन के घर पहुंच गई. यहां पर वह काफी दिनों तक रही. उसके बाद इस मामले की पुलिस को जानकारी हुई. जिसके बाद पुलिस ने सभी को हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहां से जमानत लेने के बाद सीमा सचिन के साथ रबूपुरा में उसके घर में रह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details