नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी 2 में सिक्योरिटी गार्ड ने शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. इस मारपीट में वह गंभीर रुप से घायल हो गया. उसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले में कार्रवाई करते हुए शनिवार को सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
सिक्योरिटी गार्डों के द्वारा रेजिडेंट के साथ मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि शराब के नशे में एक युवक व सिक्योरिटी गार्डों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. जिसके बाद सिक्योरिटी गार्डों ने युवक के साथ जमकर मारपीट की. वहीं आसपास खड़े लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
इस वजह से हुई मारपीट: मीडिया सेल ने बताया कि शुक्रवार रात 11 बजे 12 एवेन्यू गौर सिटी 2 में रेजिडेंट अरनव गौतम निवासी 12 एवेन्यू इवनिंग वॉक के बाद वापस लौट रहा था. रास्ते से अरनव जाने लगा तो सिक्योरिटी गार्डों के द्वारा उस रास्ते से जाने से मना किया गया. जिस कारण दोनों के बीच कहासुनी हुई और फिर विवाद बढ़ गया. विवाद के बाद कई गार्डों ने मिलकर अरनव गौतम के साथ जमकर मारपीट की. मारपीट के बाद घायल को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल अस्पताल में भर्ती कराया गया.