दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मंदिर से चोरी करने वाला सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार, चोरी का सीसीटीवी फुटेज वायरल - बिसरख थाना प्रभारी

Security guard arrested in Noida: ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने सोसायटी के मंदिर से चोरी करने वाले सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार किया है. चोरी का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. सोसाइटी के लोगों ने वायरल वीडियो देखने के बाद पुलिस से शिकायत की थी. आरोपी को यूपी के भदोही जिले के कोटवा गांव से गिरफ्तार किया गया है.

सोसायटी के मंदिर से चोरी करने वाला सिक्योरिटी गार्ड
सोसायटी के मंदिर से चोरी करने वाला सिक्योरिटी गार्ड

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 3, 2023, 5:41 PM IST

सोसायटी के मंदिर से चोरी करने वाला सिक्योरिटी गार्ड

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा के बिसरख पुलिस ने सोसायटी के मंदिर से चोरी करने वाले गार्ड को गिरफ्तार किया है. गार्ड का चोरी करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद सोसायटी निवासियों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

दरअसल, बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पंचशील ग्रीन वन सोसायटी में एक शिव मंदिर है. शिव मंदिर के दानपत्र से सिक्योरिटी गार्ड चोरी कर रहा था. मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में उसकी सारी घटना रिकॉर्ड हो गई. जब सोसायटीवासियों ने सीसीटीवी फुटेज देखा उन्होंने पुलिस को शिकायत दी.

ये भी पढ़ें :कारोबारी के घर से साढ़े 17 लाख रूपय चुराने वाला नौकर यूपी के हाथरस से गिरफ्तार

पुलिस को शिकायत देने के बाद जब सोसाइटी वाले मंदिर पहुंचे तो उस समय सिक्योरिटी गार्ड वहां से फरार था. सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद उन्होंने उसके नाम से लिखित शिकायत पुलिस को दी. बिसरख थाना प्रभारी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील ग्रीन वन सोसायटी के शिव मंदिर में दान पत्र से सिक्योरिटी गार्ड चोरी कर रहा था.

इसका रविवार को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस मामले में सोसायटी के निवासियों की शिकायत पर मामला दर्ज किया और आरोपी सिक्योरिटी गार्ड की तलाश शुरू कर दी गई. शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के कोटवा गांव निवासी महेंद्र कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया.

सोसायटी वासियों ने बताया कि इससे पहले भी एक दो बार मंदिर के दान पत्र से चोरी हुई थी. उसे उस समय घटना की जानकारी नहीं हुई थी. इसके बाद सोसायटी वासियों ने मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगाए थे.

ये भी पढ़ें :नकली नंबर प्लेट लगा कर वाहन बेचने वाला ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, 5 बाइक बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details