नई दिल्ली: सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) सिर्फ एक पार्टी ही नहीं बल्कि एक मूवमेंट भी है. पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव में पूरी सक्रियता से हिस्सा लेते हुए दिल्ली की तीन विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. एसडीपीआई नेताओं का मानना है कि पार्टी केवल मुसलमानों की नहीं बल्कि सभी दलित,पिछड़े और हक से वंचित लोगों की बात करती है. SDPI ने चुनाव का आगाज करते हुए करावल नगर विधानसभा में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया.
तीन विधानसभाओं से चुनाव लड़ने की तैयारी
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति का ऐलान कर दिया है. पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य निजामुद्दीन ने बताया कि पार्टी दिल्ली की तीन विधानसभाओं पर अपने उम्मीदवार को चुनाव लड़ा रही है. ओखला विस सीट से तस्लीम रहमानी, देवली से डीसी कपिल इंजीनियर और करावल नगर सीट से मौहम्मद इलियास को चुनाव लड़ा रही है.
मंगलवार को पार्टी के करावल नगर विधानसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर पार्टीके पदाधिकारियों के साथ ही इलाके के जिम्मेदार नागरिकों ने हिस्सा लिया.
'SDPI सभी की पार्टी'
इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए निजामुद्दीन ने कहा कि SDPI का तरीका है कि वह इलाके और लोगों का पूरा आंकलन करने के बाद अपनी पूरी तैयारी के साथ ही चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा कि SDPI सिर्फ मुसलमानों की ही नहीं बल्कि देश के तमाम दलित, पिछड़े और आने हकों से महरूम रहने वाले लोगों की बात करती है.