दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी SDPI, करावल नगर में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन - aap

सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया दिल्ली की तीन विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. SDPI ने चुनाव का आगाज करते हुए करावल नगर विधानसभा में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया.

SDPI to contest on three seats
तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी SDPI

By

Published : Jan 9, 2020, 9:34 AM IST

नई दिल्ली: सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) सिर्फ एक पार्टी ही नहीं बल्कि एक मूवमेंट भी है. पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव में पूरी सक्रियता से हिस्सा लेते हुए दिल्ली की तीन विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. एसडीपीआई नेताओं का मानना है कि पार्टी केवल मुसलमानों की नहीं बल्कि सभी दलित,पिछड़े और हक से वंचित लोगों की बात करती है. SDPI ने चुनाव का आगाज करते हुए करावल नगर विधानसभा में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया.

तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी SDPI

तीन विधानसभाओं से चुनाव लड़ने की तैयारी
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति का ऐलान कर दिया है. पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य निजामुद्दीन ने बताया कि पार्टी दिल्ली की तीन विधानसभाओं पर अपने उम्मीदवार को चुनाव लड़ा रही है. ओखला विस सीट से तस्लीम रहमानी, देवली से डीसी कपिल इंजीनियर और करावल नगर सीट से मौहम्मद इलियास को चुनाव लड़ा रही है.

मंगलवार को पार्टी के करावल नगर विधानसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर पार्टीके पदाधिकारियों के साथ ही इलाके के जिम्मेदार नागरिकों ने हिस्सा लिया.

'SDPI सभी की पार्टी'
इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए निजामुद्दीन ने कहा कि SDPI का तरीका है कि वह इलाके और लोगों का पूरा आंकलन करने के बाद अपनी पूरी तैयारी के साथ ही चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा कि SDPI सिर्फ मुसलमानों की ही नहीं बल्कि देश के तमाम दलित, पिछड़े और आने हकों से महरूम रहने वाले लोगों की बात करती है.

'ताजा हालात सभी के लिए खतरनाक'
इस मौके पर निजामुद्दीन ने कहा कि CAA और NRC के चलते देश के मौजूदा हालात सिर्फ मुसलमानों के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए खतरनाक हैं. जो लोग सिर्फ यह कह रहे हैं कि CAA और NRC सिर्फ मुसलमानों के लिए है वह पूरी तरह से गलत है. यह देश के हर दबे कुचले और कमजोर वर्ग के लिए घातक है.

'इमरजेंसी जैसे हैं देश के मौजूदा हालात'
उन्होंने कहा कि एक वह समय था जब इंडिया इस इंदिरा और इंदिरा इस इंडिया था. तब कांग्रेस के खिलाफ आवाज उठाने वाले देश के खिलाफ समझे जाते थे. उस समय इमरजेंसी लगी. आज के हालात भी बिल्कुल वैसे ही बन गए हैं. आज मोदी, शाह और RSS की बात मान लेगा वह देश का हितैषी और जो ना माने वह देशद्रोही हो जाता है. आज लोगों की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है.

करावल नगर सीट से SDPI के प्रत्याशी मौहम्मद इलियास ने कहा कि पार्टी विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है. क्षेत्रवासियों को मूलभूत सुविधाएं मुहैय्या कराना प्राथमिकता होगी. BJP और AAP विकास की बात कर रहे हैं. इतने सालों में इस क्षेत्र का क्या विकास हुआ है यह सबके सामने है.

इस क्षेत्र में अच्छा कालेज नहीं है, कोई बड़ा अस्पताल नहीं है,सड़क पार करने के लिए एक ओवरब्रिज की बेहद जरूरत है, BJP के मोहन बिष्ट लगातार तीन बार एमएलए रहे, अब आप के एमएलए रहे जो भाजपा में शामिल हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details