दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बदरपुर मेट्रो: AATS की टीम ने इंग्लिश वाइन के साथ एक स्कूटी सवार को पकड़ा

दिल्ली में शराब तस्करी के मामले लगातर सामने आ रहे हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी कड़ी में पुलिस ने बदरपुर मेट्रो के पास से एक स्कूटी सवार युवक को इंग्लिश वाइन के साथ गिरफ्तार किया.

Scooter rider arrested with English wine near Badarpur Metro of South East Delhi
बदरपुर मेट्रो

By

Published : Jan 31, 2021, 1:49 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी दिल्ली के एएटीएस की पुलिस टीम ने शराब तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 13 बोतल इंग्लिश वाइन बरामद हुई हैं और एक स्कूटी भी बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान अजय कुमार के रूप में हुई है.

डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि जिले के एएटीएस की पुलिस टीम ने वाइन की तस्करी करने वाले एक आरोपी अजय को गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी एसआई राम कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बदरपुर मेट्रो के पास से की है.

बता दें कि पुलिस ने होंडा एक्टिवा स्कूटी सवार आरोपी को पकड़ा और जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो 13 बोतल इंग्लिश वाइन बरामद हुई. आरोपी की पहचान अजय कुमार के रूप में हुई है. जिसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें:-द्वारका: पुलिस ने शराब तस्कर को दबोचा, अवैध शराब के 1550 क्वार्टर और कार जब्त

पुलिस पूछताछ में अजय ने बताया है कि वह 8वीं तक पढ़ा है और ड्राइवर के रूप में काम करता है. इसके ऊपर पहले से कोई मामला दर्ज नहीं पाया गया है. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details