नई दिल्ली:राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण कई स्कूलों में छात्रों को ऑनलाइन कक्षाएं दी जा रही हैं. जिससे कि छात्रों की शिक्षा लॉकडाउन के कारण बाधित ना हो. लेकिन ऐसे में लोगों की ये चिंता भी सामने आ रही है कि ऑनलाइन कक्षाओं का बुरा प्रभाव छात्रों के स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है. उनके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव आ सकता है.
दिल्ली के द्वारका स्थित जिंदल पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल उत्तम सिंह ने बताया कि लॉकडाउन में छात्रों को नियमित रूप से हर एक विषय की ऑनलाइन क्लासेज दी जा रही है. लेकिन इस दौरान विशेष तौर पर ये ध्यान भी रखा जा रहा है कि इसका बुरा असर छात्रों के स्वास्थ्य खासतौर पर उनकी आंखों और मानसिक स्थिति पर ना पड़े. इसके लिए हर एक 30 मिनट की क्लास के बाद छात्रों को कुछ मिनट का ब्रेक दिया जाता है. जिसमें वो थोड़ा रिलैक्स हो सके और कुछ खा या पी सके.