दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान छात्रों के स्वास्थ्य का रखा जा रहा खास ध्यान - online studies issues

दिल्ली के द्वारका स्थित जिंदल पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल उत्तम सिंह ने बताया कि लॉकडाउन में छात्रों को नियमित रूप से हर एक विषय की ऑनलाइन क्लासेज दी जा रही है. इस दौरान ध्यान दिया जा रहा है कि इसका बुरा असर छात्रों के स्वास्थ्य खासतौर पर उनकी आंखों और मानसिक स्थिति पर ना पड़े.

online classes effect
ऑनलाइन क्लास

By

Published : May 18, 2020, 10:48 AM IST

नई दिल्ली:राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण कई स्कूलों में छात्रों को ऑनलाइन कक्षाएं दी जा रही हैं. जिससे कि छात्रों की शिक्षा लॉकडाउन के कारण बाधित ना हो. लेकिन ऐसे में लोगों की ये चिंता भी सामने आ रही है कि ऑनलाइन कक्षाओं का बुरा प्रभाव छात्रों के स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है. उनके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव आ सकता है.

ऑनलाइन क्लास के दौरान बच्चों पर ध्यान
'ऑनलाइन कक्षाओं का छात्रों पर ना हो बुरा असर'

दिल्ली के द्वारका स्थित जिंदल पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल उत्तम सिंह ने बताया कि लॉकडाउन में छात्रों को नियमित रूप से हर एक विषय की ऑनलाइन क्लासेज दी जा रही है. लेकिन इस दौरान विशेष तौर पर ये ध्यान भी रखा जा रहा है कि इसका बुरा असर छात्रों के स्वास्थ्य खासतौर पर उनकी आंखों और मानसिक स्थिति पर ना पड़े. इसके लिए हर एक 30 मिनट की क्लास के बाद छात्रों को कुछ मिनट का ब्रेक दिया जाता है. जिसमें वो थोड़ा रिलैक्स हो सके और कुछ खा या पी सके.

छात्रों की पसंदीदा एक्टिविटी की कक्षाएं दी जा रही

इसके साथ ही प्रिंसिपल ने जानकारी दी कि सभी विषयों की 3 घंटे तक कक्षाएं छात्रों को लैपटॉप, कंप्यूटर, मोबाइल फोन आदि के जरिए ऑनलाइन माध्यम से दी जा रही है. इसके अलावा शाम को 6:00 बजे से 7:00 बजे तक विशेष एक्टिविटी की क्लास भी दी जाती है. जिसमें छात्रों को योगा उनकी पसंदीदा कई एक्टिविटी समेत डांस आदि कराया जाता है, जिसमें छात्र काफी इंजॉय करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details