नई दिल्ली:साउथ दिल्ली के अंबेडकर नगर इलाके में लाडली फाउंडेशन और दिल्ली पुलिस द्वारा गरीब बच्चों के लिए एक प्रोग्राम शुरू किया गया है. इसका नाम पठनशाला रखा गया है. इस पठनशाला में गरीब बच्चों को शिक्षा देने का काम लगातार किया जा रहा है तो वहीं आज पठनशाला में अंबेडकर नगर थाने के एसएचओ मुकेश कुमार मोगा पहुंचे और उन्होंने बच्चों को किताब-कॉपी और कलम भी बांटे.
5 सौ बच्चों को पढ़ाया
लाडली फाउंडेशन की सदस्य कामनी वैद्य ने बताया कि गरीब बच्चों के लिए यह नया प्रोग्राम शुरू किया गया है. जिसमें गरीब बच्चों को प्राइमरी एजुकेशन दी जा रही है. अब तक इन लोगों ने करीब 5 सौ बच्चों को पढ़ाया है. साथ ही वहीं उनका कहना है कि अंबेडकर नगर थाने के एसएचओ मुकेश कुमार मोगा उन लोगों का काफी सपोर्ट कर रहे हैं. अंबेडकर नगर थाने में मुकेश कुमार मोगा की जब से नियुक्ति हुई है तब से एरिया में क्राइम का ग्राफ काफी नीचे गिरा है. लोग बुरी लतों में ना पड़कर के अपने काम पर ध्यान दे रहे हैं.