दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में शॉपिंग का खजाना सरोजिनी नगर मार्केट, जहां पर मिलता है जरूरत का हर सामान

दिल्ली का सरोजनी नगर मार्केट (Sarojini Nagar Market In Delhi) देश ही नहीं विदेश में भी प्रसिद्ध है. यह एशिया के चार प्रमुख बाजारों में से एक है. यह बाजार खाने-पीने के साथ कपड़े की खरीदारी के लिए प्रसिद्ध है. यह बाजार हर वर्ग के लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है. विदेशी भी इस मार्केट में नजर आते हैं.

delhi news
दिल्ली का सरोजनी नगर मार्केट

By

Published : Oct 23, 2022, 4:40 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली का दिल कहे जाने वाला सरोजनी नगर मार्केट(Sarojini Nagar Market In Delhi) देशभर के प्रसिद्ध बाजारों में से एक बाजार है. यह एशिया के चार प्रमुख बाजारों में से एक है. यह बाजार खाने-पीने के साथ कपड़े के खरीदारी के लिए प्रसिद्ध है. इसलिए यह बाजार युवाओं के साथ हर वर्ग के लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है. यहां सालों भर ग्राहकों की भीड़ रहती है. यहां सस्ता से सस्ता कपड़ा मिल जाता है. महिलाओं के लिए विशेष फैंसी कपड़े किफायती कीमत पर उपलब्ध हैं.

सरोजनी नगर मार्केट की स्थापना (Establishment of Sarojini Nagar Market) आजादी के बाद भारत पाकिस्तान के बंटवारे (partition of india pakistan) के बाद 1952 में की गई थी. तब यह मार्केट पाकिस्तान से आए रिफ्यूजी को रोजगार देने के उद्देश्य से बनाई गई थी. शुरू में यहां करीब 200 दुकानें बनाई गई थी. यहां नीचे दुकान और ऊपर रहने के लिए घर बनाए गए थे. इस मार्केट के चारों तरफ सरकारी कर्मचारियों के फ्लैट थे. इसके बाद धीरे-धीरे यह बाजार बढ़ता गया. यहां सैकड़ों की संख्या में दुकानें और रेहड़ी पटरी मौजूद है.

दिल्ली का सरोजनी नगर मार्केट

यहां ग्राहकों का जमावड़ा हमेशा लगा रहता है. मार्केट एसोसिएशन से जुड़े अशोक रंधावा ने बताया कि बाजार 1952 में बसी थी. तब यहां 200 दुकानें थी. इसके बाद यह बाजार बढ़ता गया. मौजूदा समय में यहां 750 के करीब दुकानें और हजार के करीब ऑथराइज रेहरी पटड़ी है. इस बाजार पर फिल्मी गाने भी बने हैं, जो हिट हुए हैं. यहां पर सस्ता और अच्छा कपड़ा मिल जाता है, जो लेटेस्ट फैशन का होता है. सरोजनी नगर मार्केट कपड़े की खरीदारी के लिए खास प्रसिद्ध है. यहां हर फैशन के कपड़े मिलते हैं. यहां की खासियत है कि हर कपड़ा किफायती दाम में मिल जाता है. इसलिए यह बाजार युवाओं और महिलाओं को अपनी तरफ आकर्षित करता है.

दिल्ली का सरोजनी नगर मार्केट

उन्होंने बताया कि त्योहारों के सीजन में यहां बड़ी संख्या में ग्राहक आते हैं. यह बाजार आतंकी निशाने पर भी रहा है. यहां अक्टूबर 2005 में दीपावली से पहले बम ब्लास्ट हुए थे, जिसमें 50 लोगों की जान चली गई थी और 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे. इसलिए यहां सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था किए जाते हैं. यहां हर समय पुलिस मुस्तैद रहती हैं.

ये भी पढ़ें :दिवाली के मौके पर दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट में उमड़ी भीड़

रेहड़ी पटरी एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश कुमार दीक्षित ने बताया कि इस मार्केट में छोटे से छोटे वर्ग से लेकर बड़े से बड़े वर्ग के बजट का कपड़ा यहां मिलता है. हर मौसम का कपड़ा यहां पर उपलब्ध रहता है. त्योहार से संबंधित सामान भी यहां मिलते हैं. दूरदराज से लोग कपड़े की खरीदारी करने आते हैं.

वहीं, खरीदारी करने आए सुमित ने बताया कि फीमेल गारमेंट के लिए सरोजनी नगर अच्छा मार्केट है. यहां पर सस्ता से सस्ता कपड़ा मिल जाता है. इसीलिए यहां पर लोग आना पसंद करते हैं. कपड़ों के लिए अच्छा बाजार है साथ ही खाने पीने के लिए मशहूर है.

दिल्ली का सरोजनी नगर मार्केट

सरोजिनी नगर मार्केट में खरीदारी करने आईं नीलम पांडे ने बताया कि सरोजनी नगर को एशिया का नंबर वन मार्केट माना गया है. यहां बाहर के लोग भी आते हैं. यह काफी पसंदीदा मार्केट है. यहां हम अक्सर खरीदारी करने आते हैं. महिलाओं के कपड़ों के लिए यह खासा प्रसिद्ध है.

दिल्ली का सरोजनी नगर मार्केट

ये भी पढ़ें :दिवाली की खरीदारी के लिए सरोजिनी नगर मार्केट में भारी भीड़, सुरक्षा को लेकर दुकानदार चिंतित

वहीं, सरोजिनी नगर मार्केट आवाजाही के लिहाज से भी अच्छा मार्केट है. यह मार्केट नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) के अंतर्गत आता है और प्रसिद्ध रिंग रोड से भी कनेक्टेड है. यहां मेट्रो स्टेशन भी पास में है. देशभर के लोग यहां खरीदारी करने आते हैं. इसके अलावा मार्केट विदेशियों को भी आकर्षित करता है. विदेशी भी इस मार्केट में नजर आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details