नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के सरिता विहार थाने की पुलिस टीम ने दो स्नैचर को गिरफ्तार किया है. वहीं गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुनील कुमार और जयप्रकाश के रूप में की गई है, गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से लूटे गए चार मोबाइल फोन बरामद किया गया है,गिरफ्तार आरोपी ओखला फेस 2 दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा. वहीं इनके गिरफ्तारी से पुलिस ने लूट के 4 मामले को सुलझाने का दावा किया है.
पढ़ें- Exclusive: कोरोना के बाद बच्चों के लिए दुनिया के देश टास्क फोर्स बनाएं- कैलाश सत्यार्थी
साउथ ईस्ट जिले के डीसीपी आरपी मीणा ने बताया है कि सरिता विहार थाने की पुलिस टीम सरिता विहार इलाके में पैदल ही गश्त कर रही थी. गश्ती के दौरान पुलिसकर्मी मोहन को-ऑपरेटिव के सर्विस रोड पर पहुंच गए.
पुलिसकर्मियों ने देखा कि दो लड़के झाड़ियों के पीछे बैठे हैं. पुलिस टीम को देख दोनों तेजी से भागने लगे. शक होने पर पुलिस ने काफी मशक्कत कर उन्हें पकड़ लिया. उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से दो मोबाइल फोन बरामद हुए. जब पुलिस कर्मियों के द्वारा उनसे पूछताछ करी गई तो वे सही सही जवाब नहीं दे पाए जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
वहीं सरिता विहार थाने की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.