नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के सरिता विहार थाना की पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है. जिसने सस्ते में मोबाइल लेने के चक्कर में चोरी की मोबाइल खरीद ली. आरोपी की पहचान राहुल के रूप में हुई है, जिसके पास से पुलिस ने चोरी के मोबाइल बरामद कर लिए हैं.
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि गत 23 सितम्बर को ओमबीर नामक शख्स ने अपने मोबाइल की चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत पर एसएचओ अनंत गुंजन के नेतृत्व में एएसआई लायक अली, हेड कांस्टेबल बनी सिंह, कांस्टेबल सज्जन और कांस्टेबल मनोज की टीम ने एसीपी बृजेन्द्र सिंह की निगरानी में जांच शुरू की. सर्विलांस और सीडीआर के माध्यम से पुलिस ने मोबाइल के जामिया नगर इलाके में सक्रिय होने का पता लगाया. मोबाइल इस्तेमाल करने वाली की पहचान राहुल के रूप में की गई. जिसके बाद पुलिस ने उसे ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया और मोबाइल बरामद कर लिया.