नई दिल्ली: मरम्मत कार्य की वजह से दिल्ली के सरिता विहार में मथुरा रोड पर स्थित सरिता विहार फ्लाईओवर को आगामी 50 दिनों के लिए यातायात के लिए बंद किया जा रहा है. इसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यातायात निर्देशिका भी जारी कर दी है. इससे पहले चिराग दिल्ली फ्लाईओवर को भी मरम्मत कार्य की वजह से बंद किया गया था. मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद उसे समान्य यातायात के लिए खोला गया था. अब सरिता विहार फ्लाईओवर को भी मरम्मत कार्य की वजह से बंद किया जा रहा है. अनुमान है कि मथुरा रोड पर लोगों को जाम से जूझना पड़ सकता है.
मरम्मत कार्य की वजह से पीडब्ल्यूडी के द्वारा सरिता विहार फ्लाईओवर को आगामी 50 दिनों के लिए बंद किया गया है. 7 जून से यहां मरम्मत कार्य शुरू होगा. फ्लाईओवर के एक तरफ के लेन को 25 दिन के लिए और फिर दूसरे लेन को भी 25 दिन के लिए बंद किया जाएगा. इस तरह से 50 दिनों तक फ्लाईओवर पर यातायात प्रभावित रहेगी. मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद इसको यातायात के लिए खोल दिया जाएगा. वहीं, फ्लाईओवर के बंद होने के असर को कम करने के लिए दिल्ली यातायात पुलिस की तरफ निर्देशिका भी जारी की गई है. साथ ही लोगों से वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की अपील की गई है.