नई दिल्ली: सरिता विहार थाना इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पार्किंग में खड़ी बसों में आग लग गई. आग की चपेट में देखते ही देखते 6 बसें आ गई. जिनमें 4 बसें जलकर खाक हो गई जबकि दो बसों को फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग में खाक होने से बचा लिया.
पार्किंग में खड़ी बसें अचानक धूं-धूं कर जलने लगी सरिता विहार इलाके के आली गांव की ये पूरी घटना है. बताया जा रहा है की पहले एक बस से आग शुरू हुई और उसके बाद आग फैलती ही चली गयी और एक के बाद एक 6 बसों को अपनी चपेट में ले लिया जिसमें से 4 बसें तो पूरी तरह जलकर खाक हो गई. इन बसों में एक स्कूल बस शामिल थी.
जबकि बाकी टूरिस्ट बसें थी लेकिन गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुई.
फायर अधिकारी ने बताया कि हम जब यहां पहुंचे तो 6 बसों तक आग पहुंच चुकी थी. जिसमें से 2 बसों को बचाया गया जबकि 4 बसें जल गई. अभी आग के कारणों का पता नहीं चला है, इंक्वायरी के बाद पता चल सकेगी. वहीं मौके पर मौजूद चश्मदीदों का कहना है कि आग 2 बजे लगी थी और फायर टेंडर 4 बजे के आसपास आई थीं.
बताया जा रहा है कि ये सभी बसें टूरिस्ट और प्राइवेट स्कूल में चलती थी. शनिवार होने की वजह से सभी बसें पास ही एक ग्राउंड में खड़ी हुई थी, बसों में आग इतनी भयंकर थी की आग को बुझाने के लिए आधा दर्जन दर्जन फायर टेंडर्स को घंटों मशकत करनी पड़ी और लगभग 2 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया.
गनीमत रही की इस हादसे में कोई जख्मी नहीं हुआ. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई हैं लेकिन अभी तक साफ नहीं हो पाया है की आग लगने की वजह क्या रही.