दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सराय काले खां पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार, मोबाइल और गैस स्टोव बरामद - सनलाइट कॉलोनी खबर

सराय काले खां पुलिस टीम ने दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान राजकुमार और अक्कय के रूप में हुई है. इनके पास से एक मोबाइल फोन और एक गैस स्टोव बरामद किया गया है.

Sarai Kale Khan police
सराय काले खां पुलिस

By

Published : Jan 8, 2021, 10:17 AM IST

नई दिल्ली:सनलाइट कॉलोनी थाने के सराय काले खां पुलिस टीम ने दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. राजकुमार नाम के शख्स की गिरफ्तारी से पुलिस ने चोरी का मोबाइल बरामद किया है. वहीं आरोपी अक्कय की गिरफ्तारी से एक चोरी का गैस स्टोव बरामद किया गया है.

डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि सनलाइट कॉलोनी थाना क्षेत्र के सराय काले खां चौकी की पुलिस टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान लॉक तोड़कर गैस स्टोव चुराने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान अक्कय के रूप में हुई है.

पढ़ें-दयालपुर पुलिस के हत्थे चढ़े सेंधमार और उसके दो साथी, 64 मोबाइल फोन बरामद

सराय काले खां चौकी की पुलिस टीम ने एक अन्य मामले में पेट्रोलिंग के दौरान राजकुमार नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसके पास से एक मोबाइल बरामद किया गया है. इस मोबाइल को उसने बस स्टॉप से चुराया था. गिरफ्तार आरोपी राजकुमार पर पहले से तीन मामले दर्ज पाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details