नई दिल्ली:सनलाइट कॉलोनी थाने के सराय काले खां पुलिस टीम ने दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. राजकुमार नाम के शख्स की गिरफ्तारी से पुलिस ने चोरी का मोबाइल बरामद किया है. वहीं आरोपी अक्कय की गिरफ्तारी से एक चोरी का गैस स्टोव बरामद किया गया है.
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि सनलाइट कॉलोनी थाना क्षेत्र के सराय काले खां चौकी की पुलिस टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान लॉक तोड़कर गैस स्टोव चुराने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान अक्कय के रूप में हुई है.