नई दिल्ली:दक्षिण पूर्वी दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी थाना क्षेत्र के सराय काले खां चौकी की पुलिस टीम ने शराब तस्करी के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 192 क्वार्टर अवैध शराब बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजू गुप्ता के रूप में हुई है.
सनलाइट कॉलोनी: सराय काले खां पुलिस के हत्थे चढ़ा शराब तस्कर, 192 क्वार्टर बरामद
दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी थाना क्षेत्र की सराय काले खां चौकी की पुलिस टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से 192 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई है. आरोपी पारिवारिक जरूरतों को पूरा करने के लिए अवैध शराब की तस्करी करता था.
डीसीपी साउथ ईस्ट आर पी मीणा ने बताया कि 22 अगस्त को पुलिस टीम सराय काले खां इलाके में तैनात थी. पेट्रोलिंग के दौरान जब पुलिस सराय काले खां रेड लाइट के पास पहुंची, तभी एक संदिग्ध व्यक्ति खादर जंगल की तरफ प्लास्टिक बैग के साथ आता हुआ दीखा. जब उसकी बैग की तलाशी ली गई, तो उसके बैग से अवैध शराब बरामद हुई. आरोपी को बाद में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया
पुलिस पूछताछ में आरोपी राजू गुप्ता ने बताया कि वह गरीब है और डेली मजदूर के रूप में काम करता है. वह अपने बच्चों के साथ रैन बसेरा में रहता है. वह अपने पारिवारिक जरूरतों को पूरा करने के लिए अवैध शराब की तस्करी करता था और वह फरीदाबाद से शराब लाकर दिल्ली में बेचता है. गिरफ्तार आरोपी पर पहले से एक मामला दर्ज पाया गया है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.