नई दिल्ली:गर्मी आते ही दिल्ली के कई इलाकों में पानी की समस्या (Water crises) देखी जाती है. सरकार के लाख दावों के बावजूद इस साल भी यह समस्या देखी जा रही है. इसी कड़ी में दिल्ली के तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के संजय कॉलोनी में भी लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. यहां आज भी लोग टैंकर के पानी पर निर्भर हैं. इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने यहां के लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याएं जानी.
पानी के लिए होती है मारामारी
ईटीवी भारत से बात करते हुए लोगों ने बताया कि संजय कॉलोनी में बीते लंबे समय से पानी की समस्या (Water crises sanjay colony) है. कई सरकारी दावों के बाद अभी भी यह समस्या यहां पर बरकरार है. आज भी लोग यहां टैंकरों के पानी पर निर्भर हैं. जब कोई टैंकर आता है तो उस टैंकर पर कई लोग पानी भरने के लिए एकत्रित हो जाते हैं और अफरा-तफरी देखी जाती हैं. आलम ये होता है कि पानी के लिए लड़ाई झगड़ा हो जाता है. वहीं लोगों को पानी भरने के लिए घंटों समय लगते हैं. बाहर रोड पर टैंकर आते हैं, वहां से पानी भरकर लोग साइकिल से अपने कैंप तक ले जाते हैं.