नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना का संकट छाया हुआ है, जिसको फैलने से रोकने के लिए कई एहतियात कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में साउथ ईस्ट दिल्ली के गोविंदपुरी थाने में सैनिटाइजेशन टनल का निर्माण किया गया.
गोविंदपुरी थाने में लगाई गई सैनिटाइजेशन टनल दरअसल, इस सैनिटाइजेशन टनल के जरिये थाने में आने वाले पुलिसकर्मियों सहित अन्य व्यक्तियों को सैनेटाइज किया जा सकेगा. लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों पर कोरोना के संक्रमण का खतरा बना हुआ है, जिसके मद्देनजर साउथ ईस्ट दिल्ली के गोविंदपुरी थाने में सैनिटाइजेशन टनल बनाई गई है.
गोविंदपुरी थाने के एसएचओ सतीश राणा ने बताया कि कोरोना के संक्रमण से पुलिसकर्मियों को बचाने के लिए इस सैनिटाइजेशन टनल को लगाया गया है. आपको बता दें कि सैनिटाइजेशन टनल गोविंदपुरी थाने के अंदर लगाई गई है.
थाने में आने वाले पुलिसकर्मियों सहित अन्य लोग इस टनल से होकर गुजरेंगे तो यह टनल कुछ सेकेंडों में उस व्यक्ति को सैनिटाइज कर देगी.
आपको बता दें कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा जहां डॉक्टरों ,सफाई कर्मचारियों पर है. वही पुलिस कर्मियों पर भी इसके संक्रमण का खतरा बना हुआ है. इसी वजह से साउथ ईस्ट दिल्ली के गोविंदपुरी थाने में सैनिटाइजेशन टनल लगाई गई है, ताकि थाने में आने वाले पुलिसकर्मियों सहित अन्य लोगों को सैनिटाइज किया जा सके और कोरोना के संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके.