दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

संगम विहार का रतिया मार्ग पूरी तरह सील, सामने आए कोरोना पॉजिटिव - Delhi corona Hotspot

दक्षिण दिल्ली कोरोना संक्रमण की पूरी गिरफ्त में है. संगम विहार सबसे बुरी तरह प्रभावित विधानसभा क्षेत्र में से एक है. यहां से अभी तक 7 लोगों के कोविड पॉजिटिव होने की सूचना है. बढ़ते मामले को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने ड्रोन से हवाई सर्वे कर संगम विहार के लगभग एक चौथाई हिस्से को सील कर दिया है.

sangam vihar ratiya marg seal
संगम विहार रतिया मार्ग पूरी तरह सील

By

Published : Apr 25, 2020, 3:05 PM IST

नई दिल्ली:शुक्रवार को दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार के मुख्य मार्ग को दोपहर 3 बजे से पूरी तरह से बंद कर उस पर ताला लगा दिया है. यहां से आवश्यक सेवाओं के तहत जिन्हें बाहर जाने की छूट प्राप्त है, वो भी बैरिकेड के उस पार नहीं जा सकते हैं. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि संगम विहार में 7 से अधिक कोरोना मामले मिलने की वजह से यहां के एक चौथाई हिस्से को हॉटस्पॉट मानते हुए सील कर दिया गया है. सिर्फ इमरजेंसी के लिए गली नंबर 9, 12 और 16 के रास्ते बाहर जाने की छूट दी गई है.

रतिया मार्ग पूरी तरह सील

साउथ दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव के बढ़े मामले

दूसरे लॉकडाउन की अवधि भी अब धीरे-धीरे समाप्त होने की ओर अग्रसर है. लेकिन, इसके बावजूद कोरोना वायरस दिन-ब-दिन तेज रफ्तार से बढ़ रहा है. दक्षिण दिल्ली कोरोना संक्रमण की पूरी गिरफ्त में है. संगम विहार सबसे बुरी तरह प्रभावित विधानसभा क्षेत्र में से एक है. यहां से अभी तक 7 लोगों के कोविड पॉजिटिव होने की सूचना है. बढ़ते मामले को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने ड्रोन से हवाई सर्वे कर संगम विहार के लगभग एक चौथाई हिस्से को सील कर दिया है.



ये इलाके हैं पूरी तरह सील

लगभग दो हफ्ते पहले जब दिल्ली के विभिन्न इलाके की 20 जगहों को कोरोना संक्रमण के लिए खतरनाक मानते हुए 20 हॉटस्पॉट बनाए गए थे. उनमें एक संगम विहार में भी था. पिछले दो हफ्ते में यहां ऐसे हालात हो गए हैं कि लगभग एक चौथाई हिस्से को सील कर दिया गया है. संगम विहार की गली नंबर-1, 2 और 3 पूरी तरह सील कर दी गयी है. इसके अलावा गली नंबर-2 के डी ब्लॉक के एक मकान से कोरोना मरीज मिलने के बाद इसके आसपास के पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. इसी तरह एल-2 ब्लॉक के एक मकान से भी कोरोना मरीज मिलने के बाद इसके आसपास के इलाके को भी सील कर दिया गया है.


सब्जी मंडी को भी कराया बंद

संगम विहार में जितनी भी छोटी-मोटी सब्जी मंडियां हैं. वहां जुटने वाली भीड़ को देखते हुए सीमित समय के लिए खुलने वाली सब्जी मंडियों को बंद कर दिया गया है. लोगों से अपील की गई है कि गलियों में आने वाले रेहड़ी-पटरी से ही सब्जी खरीदें. साथ ही इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details