नई दिल्लीः सफदरजंग एन्क्लेव थाना पुलिस की टीम ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो दो स्कूटी पर सवार हो सड़कों पर निकलते थे. रास्ते में अकेले राहगीर या बाइक सवार को पाकर उनसे लूटपाट को अंजाम दिया करते थे.
सफदरजंग एन्क्लेव थाना पुलिस ने तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार गिरफ्तार अमनदीप सिंह, रोहित राजपूत और अतुल तिवारी के कब्जे से पुलिस ने दो स्कूटी और मोबाइल फोन बरामद की है. तीनों की ही उम्र मात्र 18 से 19 साल है. तीनों की गिरफ्तारी से पुलिस ने 10 से अधिक लूटपाट और स्नेचिंग की वारदातों को सुलझाने का दावा किया है.
इस संबंध में एडिशनल डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि इन लोगों के पास से मोबाइल मिली है. यह मोबाइल इन्होंने 20 सितंबर को झंडुसिंह मार्ग पर एक महिला से लूटी थी, जिसकी शिकायत महिला ने की थी. इलाके में सड़क अपराध को रोकने के लिए एसएचओ उमेश भार्थवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम पेट्रोलिंग व बैरिकेड चेकिंग अभियान चला रही है.
उन्होंने कहा कि इस दौरान पुलिस टीम सूचना तंत्रो और टेक्निकल सर्विलांस का भी सहारा ले रही है. इन्हीं सूचनाओं के आधार पर टीम ने पहले छतरपुर से अमनदीप को, फिर उसी के निशानदेही पर अन्य दो को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि तीनों दिल्ली के अन्य थाना छेत्रों में भी वारदात को अंजाम दे चुके हैं.