दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सवारी बनकर ऑटो चालक से करते थे लूटपाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार - crime news

सवारी बनकर ऑटो चालक से लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को साउथ दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, आरोपियों के पास से लूट का मोबाइल भी बरामद किया गया है.

Robbers arrested
सवारी बनकर ऑटो चालक से करते थे लूटपाट करने वाले गिरफ्तार

By

Published : Oct 20, 2020, 7:11 AM IST

नई दिल्ली:साउथ दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी पुलिस ने दो ऐसे लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जो सवारी बनकर ऑटो चालक से लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे. गिरफ्तार लुटेरों की पहचान पुल प्रह्लादपुर निवासी जावेद आलम और तुगलकाबाद निवासी अरविंद गुप्ता के रुप में हुई है. उनके पास से लूट का मोबाइल भी बरामद हुआ है.

ऑटो चालक से करते थे लूटपाट करने वाले गिरफ्तार


सवारी बनकर की थी लूट

डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि मंडवाली के रहने वाले दिलीप महतो एक ऑटो चालक हैं. उन्होंने 14 अक्तूबर को डिफेंस कॉलोनी में शिकायत दर्ज कराई थी कि दोपहर करीब 12:30 बजे जब वह एम्स की ओर जा रहा थे, तभी दो युवक आये और ऑटो चालक से ग्रीन पार्क में छोडऩे के लिए कहा. जब वह ग्रीन पार्क पहुंचा तो उन्होंने चिराग दिल्ली में छोडऩे के लिए कहा. जिसके बाद ऑटो चालक ने चिराग दिल्ली का रुख किया. इसी दौरान दोनों आरोपी बीआरटी पर पेट्रोल पंप के पास उतरे और ऑटो चालक को किराया के रूप में 150 रुपये दिए. लेकिन जैसे ही ऑटो चालक निकलने वाला था, तभी दोनों ने चालक के सिर पर पत्थर मार मोबाइल फोन, कुछ दस्तावेज और 2200 रुपये लूट लिए.

पहले से दर्ज हैं पांच मामले
फिलहाल पुलिस ने ऑटो चालक की शिकायत पर मामला दर्ज कर मामले की जांच के लिए डिफेंस क़ॉलोनी थाने के एसएचओ जितेंद्र मलिक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया है. जिसमें एसआई भगवान, राकेश कुमार,सचिन कुमार, एसआई राजेंद्र हेड कॉन्सेटबल सुनील, कॉन्स्टेबल दीपक और होशियार शामिल थे. जांच के दौरान टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसमें उन्हें बीआरटी के पास लगे एक कैमरे से आरोपियों की फुटेज मिल गई. जिसकी मदद से दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में पता चला कि अरविंद पर पांच मामले पहले से दर्ज हैं. फिलहाल दिल्ली पुलिस दोनों आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details