दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

घर का ताला तोड़कर की लाखों की चोरी, CCTV में कैद वारदात - ईटीवी भारत

दिल्ली की सनलाइट कॉलोनी इलाके में चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये की ज्वेलरी और कीमती सामान पर हाथ साफ़ कर दिया. चोरों की पूरी करतूत फ्लेट के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है.

चोरी की वारदात etv bharat

By

Published : Aug 2, 2019, 2:43 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आए दिन हो रही चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. चोर किसी न किसी इलाके में हर रोज वारदातों को अंजाम दे रहे है. ताजा मामला साउथ ईस्ट दिल्ली की सनलाइट कॉलोनी थाने इलाके का है. यहां पर दिनदहाड़े चोरों ने घर का ताला तोड़कर अलमारी में कैश और करीब 20 लाख रुपये की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया. वारदात के वक्त घर के सदस्य अपनी अपनी जॉब पर गए हुए थे और नीचे के फ्लोर पर बुजुर्ग माता पिता थे.

बदमाशों ने घर का ताला तोड़ की लाखों की चोरी

चोरों ने बड़े ही शातिर तरीके से पूरी वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने बाकायदा पहले रैकी की और फिर पूरी वारदात को अंजाम दिया. चोरों की ये पूरी करतूत फ्लेट के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई.

CCTV में कैद हुई तस्वीर
चोरों ने बड़े ही शातिराना अंदाज में पूरी वारदात को अंजाम दिया. CCTV कैमरे में कैद हुई तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि पहले एक चोर रेकी करता है और फिर अपने साथियों को इशारा करता है, चोर अपने साथ ताला तोड़ने के लिए रॉड और औजार लेकर आये थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details