दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में चलती बस में ड्राइवर अचानक हुआ बेहोस, दो बाइक सवारों को रौंदा, 4 की मौत - यूपी रोडवेज की एक बस

Roadways bus crushes two bike riders: ग्रेटर नोएडा के मंडी श्याम नगर में बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया. यहां यूपी रोडवेज की बस में अचानक ड्राइवर के बेहोश हो जाने से बस अनियंत्रित हो गई और दो बाइक बस की चपेट में आ गई. इसमें बाइक सवार चार लोगों की मौत हो गई.

ग्रेटर नोएडा में सड़क हादसे में तीन की मौत
ग्रेटर नोएडा में सड़क हादसे में तीन की मौत

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 13, 2023, 5:29 PM IST

Updated : Dec 14, 2023, 8:15 AM IST

ग्रेटर नोएडा में चलती बस में ड्राइवर अचानक हुआ बेहोस, दो बाइक सवारों को रौंदा, 4 की मौत

ग्रेटर नोएडा में सड़क हादसे में तीन की मौत

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना अंतर्गत मंडी श्याम नगर में भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां रोडवेज की बस ने दो बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मारी. दो बाइकों पर चार लोग सवार थे, जिनमें से दो की मौके पर मौत हो गई. जबकि दो घायलों को अस्पताल पहुंचा गया. जहां दोनों की मौत हो गई है. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है.

दरअसल, बुधवार दोपहर यूपी रोडवेज की एक बस कासना से बुलंदशहर के लिए जा रही थी. जब वह मंडी श्याम नगर स्थित फ्लाईओवर से नीचे उतर रही थी तभी बस का चालक अस्वस्थ होने के कारण अचानक बेहोश हो गया. इसके बाद बस ने सामने चल रही दो बाइकों में जोरदार टक्कर मारी.

ये भी पढ़ें :दिल्ली: सिग्नेचर ब्रिज पर ऑटो सवार का जानलेवा स्टंट, स्टंटबाज युवक की टक्कर से साइकिल सवार घायल

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि यूपी रोडवेज की बस ने मंडी श्याम नगर स्थित फ्लाईओवर से नीचे उतर रही थी. तभी बस के ड्राइवर की अस्वस्थ होने के कारण बस का संतुलन बिगड़ गया. बस ने सामने चल रही दो बाइको में जोरदार टक्कर मारी. इनमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इनको ग्रेटर नोएडा की जिम्स अस्पताल में भेजा गया, जिसमें एक की मौत हो गई.

एडीसीपी ने बताया कि इस हादसे में बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद निवासी करन और एक अज्ञात व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, बुलंदशहर के थाना शिकारपुर निवासी सुशील की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. एक अन्य घायल है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. मौके पर स्थिति सामान्य है बस ड्राइवर को बस के साथ हिरासत में ले लिया है. मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में 2022 के मुकाबले 2023 में सड़क हादसों में आई कमी, इस दिन हुई सबसे लोगों की मौत

Last Updated : Dec 14, 2023, 8:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details