नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली के खानपुर राजू पार्क इलाके में सड़क की बदहाली से लोग काफी परेशान हैं. लोगों को सड़क पर चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जब ईटीवी भारत की टीम ने आज इस मोहल्ले का जायजा लिया तो लोगों मे काफी गुस्सा दिखाई दिया.
राजू पार्क में बीते 15 सालों से नहीं बनी सड़क स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह पर पिछले करीब 18 सालों से यह सड़क खराब है, लेकिन अभी तक शासन और प्रशासन इसकी सुध लेने के लिए तैयार नहीं है. स्थानीय लोगों का यहां के विधायक अजय दत्त के खिलाफ काफी गुस्सा है. लोगों का कहना है कि यहां के विधायक ने अभी तक इस समस्या का कोई हल नहीं निकाला है.
यह भी पढ़ें- राजू पार्क: 10 फीट अंदर धंसी सड़क, करीब 10 लाख लोग हो रहे प्रभावित
जब वह चुनाव से पहले वोट मांगने के लिए आए थे, तो उन्होंने कहा था कि मैं सबसे पहले इस सड़क को ठीक कराउंगा लेकिन चुनाव के 10 महीने बीत जाने के बाद भी सड़क अभी तक खराब हालत में है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि हमने कई बार इसकी शिकायत के लिए विधायक से मिलने की कोशिश की.
लेकिन विधायक जी मिलना ही नहीं चाहते है चुनाव से पहले विधायक अजय दत्त ने कई उन लोगों से बात की लेकिन जब वह चुनाव जीत गए तो उनका अब इस इलाके की जनता से कोई लेना देना नहीं है वह सिर्फ अपने ऑफिस में बैठे रहते है क्षेत्र की जनता को इतनी गंभीर समस्या से सामना करना पड़ रहा है इसकी उनको कोई चिंता ही नहीं है.