दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

साउथ ईस्ट दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी इलाके में सड़क धंसी - डिफेंस कॉलोनी में सड़क धंसी

दिल्ली में एक बार फिर प्रशासन की लापरवाही का नजारा देखने को मिला है. साउथ ईस्ट दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी में सड़क धंस गई. यह हादसा घर के बिल्कुल सामने हुआ है. किसी प्रकार का हादसा न होने पाए, इसके लिए गड्ढे को चोरो ओर से घेर दिया गया है.

Road collapses in Defense Colony area
Road collapses in Defense Colony area

By

Published : Nov 7, 2021, 1:14 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी इलाके में घर के सामने सड़क धंस गई है. जिस के बाद गड्ढे को चारों तरफ घेर दिया गया है और संबंधित एजेंसियों को इसकी सूचना दी गई है. यह हादसा घर के बिल्कुल सामने हुआ है. हालांकि इस हादसे में अभी तक कोई नुकसान की ख़बर नहीं है.

स्थानीय लोगों ने बताया की डिफेंस कॉलोनी के सी ब्लॉक इलाके में उस समय यह हादसा हुआ जब एक व्यक्ति अपने घर से बाहर कार को निकाल रहे थे. इसी बीच घर के आगे बनी सड़क धंस गई. हालांकि गनीमत ये है कि इस हादसे में कोई नुकसान नहीं हुआ.

डिफेंस कॉलोनी इलाके में सड़क धंसी.

ये भी पढ़ें: प्रदूषण से थोड़ी राहत, अब भी ख़तरनाक श्रेणी में AQI

वहीं जानकारी मिलते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए इसकी सूचना तुरंत दिल्ली पुलिस को दी गई. जिसके बाद दिल्ली पुलिस की तरफ से चारों तरफ से बैरिकेडिंग की गई है. ताकि कोई भी अनजाने में इस गड्ढे में न गिरे RWA के प्रेसिडेंट मेजर रंजीत सिंह ने बताया कि दिल्ली सरकार एमसीडी और पीडब्ल्यूडी विभाग को इसकी जानकारी दी है. यह लापरवाही का नतीजा है साथ ही उन्होंने बताया कि यहां से अंडर ग्राउंड मेट्रो लाइन निकलती है.

ये भी पढ़ें: जहरीली हो रही सांस, Dark Red Zone में गाजियाबाद

राजधानी दिल्ली के पॉश डिफेंस कॉलोनी इलाके में इस तरीके से सड़क का धंसना सरकारी विकास के दावों की पोल खोलता है. हालांकि दिल्ली में सड़क धंसने की ये कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले दिल्ली के कई इलाकों में सड़क धंस गई है जिससे काफी नुकसान भी हुआ है, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन नहीं चेता और एक बार फिर इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति हुई है. बरहाल इस हादसे के बाद संबंधित एजेंसियों को इसकी सूचना दे दी गई है और गड्ढे वाली जगह को चारों तरफ से घेर दिया गया हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details