दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर लाइक से कमाई की ठगी का खुलासा, 7 गिरफ्तार - दिल्ली में मोबाइल एप के जरिए करोड़ों की ठगी

दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर लाइक करने के बदले में कमाई का झांसा देकर ठगी करने वाली गैंग का खुलासा करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों ने एक मोबाइल एप के जरिए करीब डेढ़ लाख रुपए की ठगी है.

Reveal of fraud by earning from social media
सोशल मीडिया से कमाई की ठगी का खुलासा

By

Published : Dec 25, 2020, 2:42 AM IST

नई दिल्ली:देश भर में सोशल मीडिया पर लाइक से घर बैठे लाखों कमाने का झांसा देकर करोड़ों रुपए का धोखा हुआ है. लव लाइक नाम के मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से ठगों ने सोशल मीडिया यूजर्स को घर बैठे हजारों लाखों कमाने का झांसा दिया था. उनको सिर्फ फेसबुक, इंस्टाग्राम चलाते हुए कुछ पोस्ट को लाइक करना था, जिसके बाद उसे शेयर करना था. हालांकि पैसा कमाने से पहले उनको कुछ रकम जमा करानी होती थी. सिर्फ इतना काम करने पर उनके अकाउंट में पैसे क्रेडिट हो जाते थे. हालांकि यह पैसे उनके बैंक अकाउंट में नहीं, बल्कि मोबाइल एप्लीकेशन वाले एकाउंट में क्रेडिट होते थे. जो यूजर यह समझते थे कि जरूरत पड़ने पर वह उसे निकाल सकते हैं.

सोशल मीडिया से कमाई की ठगी का खुलासा

आरोपियों ने की डेढ़ लाख रुपए की ठगी
जब यूजर्स ने पैसे निकालने शुरू किए तो पता चला कि वह सिर्फ उनको दिखाई देने वाला पैसा है, जिसे वह निकाल नहीं सकते. इसके बारे में जब तक वह आगे कुछ पता करते, तब तक ठग मोबाइल एप बंद करके भाग चुके थे. पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने डेढ़ करोड़ रुपये के आसपास की ठगी की थी, जिसकी शिकायत एक टि्वटर पोस्ट के जरिए पुलिस को मिली थी. पुलिस ने बताया कि साउथ-वेस्ट जिले की पुलिस को ट्वीट करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्विटर पर शिकायत दी थी जिसमें उसने लाइक एप के बारे में बताया था.


ये भी पढ़ें:निजी अस्पतालों में आईसीयू बेड कोरोना मरीजों की आरक्षण सीमा घटकर 60 फीसदी की गई


पुलिस ने सात आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस को पता चलने के बाद साइबर सेल की टीम बनाई गई, जिन्होंने पूरे मामले की जांच शुरू की. इसके बाद आरोपियों को साउथ-वेस्ट जिले से ही गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने सात आरोपी पकड़े हैं, जिसमें से कुछ आरोपियों के इंपोर्ट-एक्सपोर्ट बिजनेस थे. उन्होंने अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए 50 लाख रुपये के छुहारे खरीद लिए थे. आरोपियों ने छुहारा कोल्ड स्टोर में सुरक्षित रखा था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि इस पूरी साज़िश का सरगना दुबई में रहता है, जिसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.



क्या है लव लाइफ एप्लीकेशन?
पुलिस के मुताबिक, फेसबुक के कई ग्रुप्स की पोस्ट पर लाखों लाइक देखने को मिलती हैं. वह ज्यादातर ऐसे ऐप से ही किया जाता था. इसमें जुड़ने वाले को एनरोलमेंट फीस देने के बाद काम मिल जाता था और वह काम कर करके पैसे कमाता रहता था. आरोपियों ने कुछ लोगों को पैसे लौटाए भी और उनको कहा था कि वह सोशल मीडिया पर इस बात का प्रचार करें कि वह घर बैठे पैसे कमा रहे हैं. इससे आरोपियों को शिकार मिलने में आसानी होने लगी.



ठगों के आका दुबई में...

पुलिस ने बताया कि "लव एप" के जरिये लोगों को ठगी करने वाले आकाओं के बारे में जानकारी मिली है. दोनो दुबई में हैं. इनमें से एक मास्टर माइंड "सन्नी चाइना" है, जो गुजरात का रहने वाला है. चूंकि उसकी शादी चाइना की लड़की से हुई है, इसलिए उसे सन्नी चाइना के नाम से बुलाते हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details