नई दिल्ली: प्लास्टिक कचरा इधर-उधर फेंकने के बजाय अब इसका उपयोग रेस्टोरेंट में किया जाएगा. सेंट्रल जोन के डिप्टी कमिश्नर अवनीश कुमार ने बताया कि एसडीएमसी ने 23 रेस्टोरेंटों को चुना है, जहां पर कोई भी प्लास्टिक लेकर आएगा तो बदले में उसे खाना दिया जाएगा.
सेंट्रल जोन में 10 रेस्टोरेंट को चुना गया
लगातार एसडीएमसी यही कोशिश कर रही है कि जोन को हर वक्त साफ-सुथरा रखा जा सके. डिप्टी कमिश्नर अवनीश कुमार के मुताबिक, सेंट्रल जोन में 10 रेस्टोरेंट चुने गये हैं, जहां पर प्लास्टिक के बदले खाना खिलाया जाएगा.
डिप्टी कमिश्नर के मुताबिक, यहां पर 1 किलो प्लास्टिक कचरे के बदले मुफ्त नाश्ता और दोपहर या रात्रि का भोजन दिया जाएगा. डिप्टी कमिश्नर अवनीश कुमार ने कहा कि नागरिकों को प्लास्टिक कचरे को इधर-उधर नहीं फेंकना चाहिए. सिंगल यूज प्लास्टिक हो या अन्य तरह के प्लास्टिक, नागरिक घर पर प्लास्टिक कचरे को इकठ्ठा करें और सप्ताह में जाकर इन कैफे का उपयोग करें.
निगम हर वार्ड में जागरूक कर रहा
उन्होंने बताया कि निगम हर वार्ड में गीला और सूखा कचरा अलग-अलग करने के लिए जागरूक कर रहा है. ऐसे में अगर नागरिक कचरे में प्लास्टिक को न डालकर घर में एक स्थान पर एकत्रित करें तो इसके बदले प्लास्टिक के बदले खाना खा सकते हैं.