दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम: जमा कीजिए कूड़ा और खाइए खाना, रहिए स्वस्थ - South Delhi Garbage Cafe started

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने 23 जगहों पर गार्बेज कैफे शुरू किए हैं. यहां पर 1 किलो प्लास्टिक कचरे के बदले भरपेट खाना मिल सकेगा.

Restaurants in South Delhi will get food instead of plastic waste
दक्षिणी दिल्ली में गार्बेज कैफे

By

Published : Jan 30, 2021, 4:08 PM IST

नई दिल्ली: प्लास्टिक कचरा इधर-उधर फेंकने के बजाय अब इसका उपयोग रेस्टोरेंट में किया जाएगा. सेंट्रल जोन के डिप्टी कमिश्नर अवनीश कुमार ने बताया कि एसडीएमसी ने 23 रेस्टोरेंटों को चुना है, जहां पर कोई भी प्लास्टिक लेकर आएगा तो बदले में उसे खाना दिया जाएगा.

सेंट्रल जोन में 10 रेस्टोरेंट को चुना गया

लगातार एसडीएमसी यही कोशिश कर रही है कि जोन को हर वक्त साफ-सुथरा रखा जा सके. डिप्टी कमिश्नर अवनीश कुमार के मुताबिक, सेंट्रल जोन में 10 रेस्टोरेंट चुने गये हैं, जहां पर प्लास्टिक के बदले खाना खिलाया जाएगा.

दक्षिणी दिल्ली में गार्बेज कैफे
1 किलो प्लास्टिक कचरे के बदले मुफ्त नाश्ता दिया जाएगा

डिप्टी कमिश्नर के मुताबिक, यहां पर 1 किलो प्लास्टिक कचरे के बदले मुफ्त नाश्ता और दोपहर या रात्रि का भोजन दिया जाएगा. डिप्टी कमिश्नर अवनीश कुमार ने कहा कि नागरिकों को प्लास्टिक कचरे को इधर-उधर नहीं फेंकना चाहिए. सिंगल यूज प्लास्टिक हो या अन्य तरह के प्लास्टिक, नागरिक घर पर प्लास्टिक कचरे को इकठ्ठा करें और सप्ताह में जाकर इन कैफे का उपयोग करें.

निगम हर वार्ड में जागरूक कर रहा

उन्होंने बताया कि निगम हर वार्ड में गीला और सूखा कचरा अलग-अलग करने के लिए जागरूक कर रहा है. ऐसे में अगर नागरिक कचरे में प्लास्टिक को न डालकर घर में एक स्थान पर एकत्रित करें तो इसके बदले प्लास्टिक के बदले खाना खा सकते हैं.

स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियां कर रहा नगर निगम

इस वर्ष मार्च में स्वच्छता सर्वेक्षण होना है. इसके लिए नगर निगम विभिन्न प्रकार की तैयारियां कर रहा है. गार्बेज कैफे की शुरुआत पिछले सप्ताह निगम ने नजफगढ़ जोन से की थी .


दिल्ली में यहां-यहां हैं गार्बेज कैफे

  • आनंद छोले भटूरे -लाजपत नगर
  • पंजाबी कैफे- लाजपत नगर
  • कॉन्सेप्ट कैफे - डिफेंस कॉलोनी
  • कमल स्वीट्स - सुंदर नगर मार्केट
  • चूर चूर नान- लाजपत नगर
  • पराठा कॉर्नर - लाजपत नगर
  • नाथू स्वीट्स - न्यू डिफेंस कॉलोनी
  • नंद लाल ढाबा- दरियागंज
  • गोपाला रेस्टोरेंट - गोविंदपुरी
  • BTW- सरिता विहार

दक्षिणी जोन में गार्बेज कैफे

  • बीकानेर स्वीट्स - अधिचिनी
  • खालसा ढाबा- छतरपुर
  • सोना रेस्टोरेंट्स- युसूफ सराय
  • बीकानेरवाला - पीवीआर अनुपम
  • शिव शक्ति वैष्णो भोज- ग्रेटर कैलाश
  • सोना रेस्टोरेंट जुगाड़ टी- उदय पार्क
  • कर्नाटक रेस्टोरेंट - युसूफ सराय और इग्नू रोड
  • संगम - आरकेपुरम

ये भी पढ़ें:-दिल्ली के होटल और बैंक्वेट कारोबारियों ने स्वास्थ्य मंत्री से की मुलाकात, रखी अपनी मांग

सिलेक्ट सिटी मॉल में भी गारबेज रेस्टोरेंट्स खोले गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details