नई दिल्ली/नोएडा:गौतम बुद्ध नगर में यमुना नदी में बढ़े जलस्तर से भारी तबाही मची हुई है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा में डूब क्षेत्र से सटे 10 से अधिक गांव और कई सेक्टरों में पानी घुस गया है. सैकड़ों लोग और जानवर पानी में फंस गई हैं, जिनको प्रशासन रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है. जिला प्रशासन पुलिस और प्राधिकरण के अफसर मौके पर राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं.
इन इलाकों में भरा पानी:नोएडा और ग्रेटर नोएडा के गांव व सेक्टर में पानी घुस गया है. ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 134, 135, 136 व 167A के साथ ही मोतीपुर, मांगरोल बांगर, बसंतपुर, कमबख्तपुर, नगला नंगली व मंगरौली समेत करीब 10 गांवों में पानी घुस गया है, जिसकी सूचना पर पुलिस प्रशासन व अधिकरण के अधिकारी राहत बचाव कार्य में लेटे हुए हैं.
एक हजार से अधिक लोगों को किया गया रेस्क्यू:बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में प्रशासन की तरफ से एनडीआरएफ की 4, एसडीआरएफ की दो और पीएसी की एक टीम के साथ प्रशासन, प्राधिकरण और पुलिस के द्वारा राहत बचाव कार्य किया जा रहा है. डूब क्षेत्र में फंसे हुए 1000 से अधिक लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया है और साथ ही उनके 700 से ज्यादा जानवरों का भी रेस्क्यू किया गया है. प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि कुछ घंटे और अभी जलस्तर बढ़ेगा, वह सुरक्षित स्थान पर जाएं. वहीं पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है.