नई दिल्ली:गाजियाबाद में लोनी इलाके के रूप नगर में रविवार को निर्माणाधीन फैक्ट्री का लेंटर गिरने से हादसे का रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा किया जा चुका है. इस दौरान एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची, जिसके बाद राहत एवं बचाव कार्य पूरा किया गया. पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी दे दी है. वहीं इस घटना में घायलों और मृतकों की पहचान भी हो चुकी है.
यह भी पता चला है कि फैक्ट्री का निर्माण अवैध तरीके से नियमों को ताक पर रखकर बनाया जा रहा था. यही नहीं, जो बिल्डिंग मैटेरियल इस्तेमाल किया जा रहा था वह भी घटिया क्वालिटी का था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. हादसे में लेंटर अचानक भरभरा कर गिर गया. इस दौरान कुछ लोग छत पर मौजूद थे और कुछ लोग लेंटर के निचले हिस्से में मौजूद थे. लेंटर गिरने से सभी मजदूर दब गए, जिसमें से दो की मौत हो गई. इस घटना के बाद कई घंटों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.
गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के मुताबिक, रविवार करीब शाम 4.30 बजे थाना लोनी पर कंट्रोल रूम से चौकी क्षेत्र रूपनगर बिजली घर पानी की टंकी के पास लेंटर गिरने की सूचना प्राप्त हुई. सूचना प्राप्त होते ही प्रभारी निरीक्षक थाना, अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से लेंटर के नीचे फंसे लोगों को निकालने का कार्य शुरू किया गया. साथ ही राहत एवं बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ टीम को भी बुलाया गया. इस दौरान पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गाजियाबाद, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त व पुलिस उपायुक्त ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे. घटना में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. रेस्क्यू के दौरान निकाले गए लोगों में से 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 11 अन्य लोग घायल हैं, जिनका उपचार जीटीबी अस्पताल में चल रहा है.