दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: लेंटर गिरने के हादसे का पूरा हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन, 2 की मौत, 11 घायल - लेंटर गिरने के हादसे का पूरा हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन

गाजियाबाद में फैक्ट्री का लेंटर गिरने से हादसे का रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा किया जा चुका है. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 11 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Rescue operation completed in lenter collapse
Rescue operation completed in lenter collapse

By

Published : Feb 20, 2023, 11:14 AM IST

फैंक्ट्री का लेंटर गिरा, 2 की मौत

नई दिल्ली:गाजियाबाद में लोनी इलाके के रूप नगर में रविवार को निर्माणाधीन फैक्ट्री का लेंटर गिरने से हादसे का रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा किया जा चुका है. इस दौरान एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची, जिसके बाद राहत एवं बचाव कार्य पूरा किया गया. पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी दे दी है. वहीं इस घटना में घायलों और मृतकों की पहचान भी हो चुकी है.

यह भी पता चला है कि फैक्ट्री का निर्माण अवैध तरीके से नियमों को ताक पर रखकर बनाया जा रहा था. यही नहीं, जो बिल्डिंग मैटेरियल इस्तेमाल किया जा रहा था वह भी घटिया क्वालिटी का था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. हादसे में लेंटर अचानक भरभरा कर गिर गया. इस दौरान कुछ लोग छत पर मौजूद थे और कुछ लोग लेंटर के निचले हिस्से में मौजूद थे. लेंटर गिरने से सभी मजदूर दब गए, जिसमें से दो की मौत हो गई. इस घटना के बाद कई घंटों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.

गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के मुताबिक, रविवार करीब शाम 4.30 बजे थाना लोनी पर कंट्रोल रूम से चौकी क्षेत्र रूपनगर बिजली घर पानी की टंकी के पास लेंटर गिरने की सूचना प्राप्त हुई. सूचना प्राप्त होते ही प्रभारी निरीक्षक थाना, अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से लेंटर के नीचे फंसे लोगों को निकालने का कार्य शुरू किया गया. साथ ही राहत एवं बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ टीम को भी बुलाया गया. इस दौरान पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गाजियाबाद, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त व पुलिस उपायुक्त ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे. घटना में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. रेस्क्यू के दौरान निकाले गए लोगों में से 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 11 अन्य लोग घायल हैं, जिनका उपचार जीटीबी अस्पताल में चल रहा है.

यह भी पढ़ें-गाजियाबादः लिंक रोड में निर्माणाधीन फैक्ट्री का लेंटर गिरने से दो मजदूर घायल

मृतकों की पहतचान बरेली निवासी राजेश (30) पुत्र ठाकुर दास और गाजियाबाद निवासी समीर (40) पुत्र अब्दुल करीम के रूप में हुई है. वहीं घायलों की पहचान संभल निवासी कमलेश (30) पुत्र राम निवास शर्मा, गोंडा निवासी बालकृष्ण (25) पुत्र जली, बलरामपुर निवासी मंगेश (24) पुत्र राम चरण यादव, गोंडा निवासी सन्नी (35) पुत्र श्यामदास, बदायूं निवासी संजीव (34) पुत्र लखपत, गाजियाबाद निवासी सोहेल (22) पुत्र समीर, गोंडा निवासी अनिल (30) पुत्र लखन रविदास, बलरामपुर निवासी प्रकाश (28) पुत्र गजराज, गाजियाबाद निवासी मदन (72) लाल पुत्र दौली राम, बलरामपुर निवासी जतिन (20) पुत्र भागीरथ और कुंदर सिंह के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर कोहरे ने बरपाया कहर, 35 गाड़ियां आपस में टकराई

ABOUT THE AUTHOR

...view details